हैदराबाद गैंगरेप मामले में आरोपियों ने ऐसी ही 9 अन्य वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकारी थी

Maahi

हैदराबाद की वेटनरी डॉक्टर गैंगरेप व हत्या मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस की मानें तो चार में दो आरोपियों ने पूछताझ के दौरान कई अन्य वारदातों में भी शामिल होने की बात कबूली थी. 

femina

वेटनरी डॉक्टर की हत्या के कुछ दिन बाद ही हैदराबाद पुलिस ने एक एनकाउंटर में चारों आरोपियों लॉरी चालक मोहम्मद आरिफ़ (26) और चिन्ताकुंता चेन्नाकेसावुलु (20), जोल्लु शिवा (20) और जोल्लु नवीन (20) को मार गिराया था. 

newsroompost

अब हैदराबाद पुलिस ने इस मामले में सनसनीखेज़ खुलासे किये हैं. पुलिस सूत्रों की मानें तो मुख़्य आरोपी आरिफ़ और चेन्नाकेसावुलु ने पूछताज के दौरान इस घटना से पहले भी तेलंगाना के तीन अलग-अलग ज़िलों रंगा रेड्डी, संगारेड्डी और महबूबनगर में तीन अन्य पीड़िताओं के साथ बलात्कार व हत्या के बाद जलाने की बात कबूल की थी. 

indiatoday

दरअसल, आरिफ़ और चेन्नाकेसावुलु लॉरी के ज़रिये कर्नाटक से हैदराबाद सामान ढोने का काम किया करते थे. इस दौरान इन दोनों आरोपियों ने कर्नाटक व तेलंगाना की सीमाओं के आस-पास 6 अन्य वारदातों को भी अंजाम दिया था. सिर्फ़ इतना ही नहीं आरिफ़ और चेन्नाकेसावुलु कुल 15 मामलों में भी आरोपी थे. 

newsroompost

इस दौरान दोनों आरोपियों ने ये खुलासा भी किया था कि उन्होंने पहली बार वेटनरी डॉक्टर को एक टोल प्लाजा के पास देखा था. तब से ही ये दोनों इस वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में थे. 

साइबराबाद पुलिस की स्पेशल टीम ने ये भी बताया है कि कर्नाटक व तेलंगाना की सीमाओं के आस-पास जहां भी वारदातें हुई थीं. वहां इन दोनों के फ़ोन की लोकेशन मिली है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे