हैदराबाद में कनाडा के ‘द ग्लेशियर स्काई ब्रिज’ की तर्ज़ पर बनने जा रहा है शानदार स्काई वॉक

Maahi

भारत की वास्तुकला और सांस्कृतिक विरासत ने हमें हमेशा ही गौरवान्वित किया है. हमारे देश में आज भी कई पुरानी विरासत हैं जिनकी गिनती दुनियाभर की ऐतिहासिक धरोहरों में होती है. भारत में इंजीनियरिंग चमत्कार आज से नहीं, बल्कि सदियों से होता आ रहा है.  

curlytales

दरअसल, हैदराबाद के मेहदीपटनम जंक्शन पर पैदल चलने वालों के लिए जल्द ही एक शानदार ‘स्काई वॉक’ बनाने जा रहा है. ये ग्लास स्काई वॉक ‘मिलिट्री गैरिसन’ एरिया को सड़क के दूसरी तरफ़ मौजूद ‘रिथू बाज़ार’ से जोड़ेगा. इस स्काई वॉक के लिए प्रस्तावित डिज़ाइन बेहद शानदार है. ये बिलकुल कनाडा के ‘ग्लेशियर स्काई ब्रिज’ की तरह ही होगा.  

curlytales

स्काई वॉक में होंगी 16 लिफ़्ट  

ज़मीन से क़रीब 6.15 मीटर की ऊंचाई पर स्थित ये स्काई वॉक सस्पेंशन कॉर्ड के सहारे टिका होगा. इस स्काई वॉक में 6 एंट्री गेट होंगे, जो सड़क से सीढ़ी के सहारे जुड़े होंगे. सीढ़ियों के अलावा इसमें 36 यात्रियों की क्षमता वाली 10 लिफ़्ट, जबकि 15 यात्रियों की क्षमता वाली 6 लिफ़्ट लगी होंगी. इसके साथ ही शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए एक एलेवेटर चेयर सेटिंग भी होगी. इसके ग्राउंड फ़्लोर पर खाने-पीने की दुकानें भी होंगी.

curlytales

34.28 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत  

इस स्काई वॉक की अनुमानित लागत 34.28 करोड़ रुपये के क़रीब बताई जा रही है. ये मेहदीपट्टनम शहर में प्रस्तावित 8 स्काई वॉक में से एक है. हालांकि, अन्य जगहों का ख़ुलासा तो नहीं किया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि उप्पल, दिलसुखनगर, आरटीसी चौराहा, सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन और मदीना जंक्शन में भी स्काई वॉक बनेंगे.  

curlytales

HMDA कमिश्नर अरविंद कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से इस ख़बर की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि ग्लास और स्टील स्काई वॉक के लिए डिज़ाइन एमए और यूडी मिनिस्टर के. टी. रामाराव की अनुमति के बाद एचएमडीए द्वारा बिड्स के लिए बुलाया जायेगा.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे