घूस मिलने से परेशान होकर इस ईमानदार ऑफ़िसर को अपने दफ़्तर में लिखना पड़ा, ‘मैं ईमानदार हूं’

Maahi

सरकारी कर्मचारी का नाम सुनते ही हमारे मन में सबसे पहली बात जो आती है वो है आराम की नौकरी और रिश्वतखोरी, लेकिन हर मामले में ऐसा नहीं है. इस देश में कई ऐसे सरकारी कर्मचारी या ऑफ़िसर हैं जो पूरी ईमानदारी के साथ अपना काम करते हैं.

आज हम आपको एक ऐसे ही ईमानदारी ऑफ़िसर से मिलाने जा रहे हैं, जिनकी हर तरफ़ तारीफ़ हो रही है. 

मामला तेलंगाना के एक सरकारी दफ़्तर का है. करीमनगर नगर स्थित बिजली विभाग के दफ़्तर में पोदेती अशोक एडिशनल डिवीजनल इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. उनके दफ़्तर में प्रवेश करते ही आपको सामने ‘आई एम अनकरप्टेड’ यानि कि ‘मैं ईमानदार हूं’ लिखा हुआ मिलेगा. 

दरअसल, बिजली विभाग में अपना काम करवाने के लिए आने वाले लोगों और ठेकेदारों के घूस के ऑफ़र से परेशान होकर अशोक ने ये अनूठा तरीका अपनाया है. पोदेती अशोक बेहद ईमानदार ऑफ़िसर माने जाते हैं. 

लगातार घूस मिलने से परेशान होकर अशोक ने पहले तो स्थानीय लोगों और कॉन्ट्रेक्टरों को समझाने कि वो न घूस लेते हैं, न ही लोग उन्हें घूस देने की कोशिश करें. इसके बावजूद भी जब लोग नहीं माने तो वो ये तरीका अपनाने को मज़बूर हो गए. 

पोदेती अशोक के इस कदम से विभाग के करप्ट अफ़सरों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. उनके इस फ़ैसले के बाद साथी ऑफ़िसर उन्हें ये कहकर परेशान कर रहे हैं कि वो इस तरीके से बिजली विभाग को बदनाम करने का काम कर रहे हैं.

Hindustan Times से बातचीत में अशोक ने कहा कि-

मैं बचपन से ही भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ रहा हूं. यदि मैं घूस लूंगा तो मुझे देनी भी पड़ेगी. सच कहूं तो बिजली विभाग में काफ़ी भ्रष्टाचार है. मैं लोगों से कहना चाहूंगा कि अफ़सरों को घूस न दें क्योंकि उन्हें उनके काम के लिए तनख़्वाह दी जाती है. अगर आपके काम नहीं होते हैं तो उच्चाधिकारियों से संपर्क करें या मीडिया में जाएं, लेकिन घूस न दें.

कौन हैं पोदेती अशोक? 

37 साल के पोदेती अशोक ने साल 2005 में असिस्टेंट इंजीनियर के रूप में बिजली विभाग ज्वॉइन किया था. पिछले साढ़े तीन सालों में वो एडीई बने. इस दौरान उनके पास फ़ाइल और बिल पास करने को लेकर घूस के कई ऑफ़र आए, लेकिन उन्होंने घूस लेने से इंकार कर दिया था. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे