पाकिस्तान में शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक प्रताड़ना से गुज़रे विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान

Rashi Sharma

पूरे 50 घंटे पाकिस्तान की कस्टडी में बिताने और लम्बे इंतज़ार के बाद भारत लौटे देश के वीर सपूत IAF पायलट, विंग कमांडर अभिनंदन कमांडर ने इस बात का खुलासा किया है कि पाकिस्तान में उन्हें किसी भी तरह की शारीरिक प्रताड़ना नहीं दी गई, लेकिन उन्हें मानसिक रूप से बहुत ज़्यादा प्रताड़ित किया गया.

जाबांज़ अभिनंदन को 27 फरवरी को पाकिस्तानी सेना द्वारा बंदी बना लिया गया था और बीते रात करीब 9:15 बजे अमन और शांति का सन्देश देते हुए वाघा बॉर्डर पर भारत को सौंप दिया गया. 

बीते मंगलवार भारत की ओर से पुलवामा हमले की जवाबी कार्यवाई के रूप में LoC पार जाकर आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई थी, जिससे बौखलाए पाकिस्तान ने बुधवार को भारत की आकाश सीमा का उल्लंघन करते हुए अपने लड़ाकू विमानों से भारत पर हमला किया. और उनका सामना करते हुए विंग कमांडर अभिनंदन ने उनका F-16 विमान मार गिराया. इस कार्यवाई में उनका मिग-21 फ़ाइटर प्लेन पाकिस्तान में क्रैश हो गया था. इस प्लेन के पायलट थे अभिनन्दन वर्तमान, जिन्होंने दुश्मन की क़ैद में भी साहस और हिम्मत से काम लिया. और कोई भी ज़रूरी जानकारी देने से साफ़ इंकार कर दिया.

सूत्रों के अनुसार, लगभग दो दिन बाद वो भारत लौट आए, लेकिन इसमें देरी हुई क्योंकि पाकिस्तानी सेना चाहती थी कि उनकी प्रशंसा करते हुए एक वीडियो शूट किया जाए. और अभिनंदन की रिहाई के तुरंत बाद उस वीडियो को वायरल कर दिया गया. हालांकि, सोशल मीडिया पर मिली आलोचनाओं के बाद पाक सरकार को वो वीडियो डिलीट करना पड़ा. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे