कई दिनों तक ये IAS केरल में Volunteer की तरह काम करता रहा और अपने ओहदे की ख़बर तक नहीं लगने दी

Sanchita Pathak

केरल के राहत कैंप्स में एक व्यक्ति राहत कार्यों में हाथ बंटा रहा था. उसने राहत सामग्री के कार्टन अपने सिर पर उठाकर ट्रक से भी उतारे.

किसी को पता नहीं था कि वो कौन है, वो चुपचाप अपना काम करता रहा.

8 दिनों तक यही सिलसिला चलता रहा. 8 दिन बाद पता चला वो शख़्स एक आईएएस अधिकारी है, नाम है कन्नन गोपीनाथन.

दादरा और नगर हवेली के आईएएस कन्नन 26 अगस्त को केरल पहुंचे. वे मुख्यमंत्री रिलीफ़ फ़ंड में दादरा और नगर हवेली की तरफ़ से 1 करोड़ का चेक देने आए थे.

काम ख़त्म होने के बाद कन्नन ने तिरुवनंथपुरम से अपने शहर Puthupally के लिए बस न लेकर Chengannur के लिए बस ली. Chengannur ज़िला बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कन्नन ने इस ज़िले में जाकर बाढ़ पीड़ितों की मदद की.

HT से बातचीत में कन्नन ने ये कहा,

मैंने कोई महान काम नहीं किया है. मैं सिर्फ़ राहत कैंप्स में एक Visitor था. आपको बाढ़ पीड़ित इलाकों के अफ़सरों से बात करनी चाहिए, वे असल हीरो हैं.

एक ट्विट के अनुसार जब भी कोई कन्नन से उनके बारे में पूछता तो वो कहते कि वे NGO से हैं.

कई राहत कैंप कन्नन के बैचमेट्स के ही देख-रेख में चल रहे थे लेकिन किसी ने भी उन्हें नहीं पहचाना.

जब लोगों ने उन्हें पहचान लिया और Selfie लेने लगे, तो उन्हें काफ़ी अजीब लग रहा था. Kerala Books and Publications Society में राहत कैंप में कन्नन हाथ बंटा रहे थे, वहीं एक सीनियर ने उन्हें पहचान लिया.

उन्होंने कहा,

मैं नहीं चाहता कि मुझे हीरो बना दिया जाए. असल हीरोज़ और हैं. मुझे यक़ीन है कि उनकी बदौलत केरल पूरी तरह से बाढ़ से उबर जाएगा.

दादरा नगर हवेली लौटकर कन्नन ने केरल में बिताए दिनों के लिए Leave Application डाली, लेकिन Administration ने उन दिनों को ऑफ़िशियल टूर के तौर पर ही गिना.

सच है, कुछ हीरोज़ सिर्फ़ अपना काम करते हैं, उन्हें नाम और पब्लिसिटी की चाह नहीं होती.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे