‘क्रिकेट के भगवान’ को एक और सम्मान, मिली ICC के Hall Of Fame में जगह

Kundan Kumar

गुरुवार को लंदन में आयोजित एक कार्यक्रम में ICC ने महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर को Hall Of Fame में जगह दी. साथ ही साथ साउथ अफ़्रीका के पूर्व गेंदबाज़ Allan Donald और ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला क्रिकेटर Cathryn Fitzpatric को Hall Of Fame में शामिल किया गया. 

ESPN
‘इस मौके पर मैं उन सबको धन्यवाद कहना चाहता हूं, जो इस लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में मेरे साथ खड़े रहे. मेरे पैरेंट्स, भाई अजीत और पत्नी अंजली मजबूत स्तंभ रहे है, मेरी खुशकिस्मती थी कि कोच रमाकांत आचरेकर जैसे का साथ मिला.’ 

-सचिन तेंदुलकर

सचिन के नाम जितने रिकॉर्ड दर्ज हैं, शायद ही किसी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के पास होंगे. उन्हें Hall Of Fame में इसके काबिल होते ही जगह दे दी गई. नियम है कि चुने गए खिलाड़ी ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच पांच साल पहले खेला हो. सचिन ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच नवंबर, 2013 में खेला था. वो छठे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिसे ICC Cricket Hall Of Fame में जगह मिली है. 

ESPN

52 वर्षीय साउथ अफ़्रीका के पूर्व गेंदबाज़ Allan Donald एक महान गेंदबाज़ थे, उनके नाम टेस्ट मैच में 330 विकेट और एकदिवसीय मैच में 272 विकेट दर्ज हैं, उन्होंने साल 2003में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था. 

Fitzpatrick महिला क्रिकेट में दूसरी सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज़ हैं. उन्होंने 109 ODI में 180 विकटे और 13 टेस्ट मैच में 60 विकेट लिए हैं. बतौर कोच उन्होंने ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट को 3 वर्ल्ड कप दिलाए हैं. Fitzpatrick 8वीं महिल क्रिकेट हैं, जिन्हें Cricket Hall Of Fame में जगह दी गई है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे