प्लास्टिक के विकल्प का एक जवाब केले के पत्ते में सर्व की गई आईसक्रीम की इस फ़ोटो में है

J P Gupta

आने वाली 2 अक्टूबर से भारत सरकार सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर बैन लगाने जा रही है. सरकार के इस कदम का स्वागत किया जाना चाहिए. क्योंकि प्लास्टिक ऐसी चीज़ है, जो हज़ारों वर्षों तक ख़त्म नहीं होती. प्लास्टिक को बैन कर हम पर्यावरण को बचाने में अपना योगदान दे सकते हैं. लेकिन अगर प्लास्टिक नहीं तो फिर हम उसकी जगह किस चीज़ का इस्तेमाल करेंगे.

ये बात आपके दिमाग़ में भी आई होगी. प्लास्टिक का कोई न कोई विकल्प तो हमारे पास होना ही चाहिए, जो न सिर्फ़ बायोडिग्रेडेबल हो, बल्कि आसानी से उपलब्ध भी हो. फ़ेसबुक पेज Initiative United North-East ने इसका एक विकल्प हमारे सामने पेश किया है.

360

इन्होंने फ़ेसबुक पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में आईसक्रीम दिखाई दे रही है, जो प्लास्टिक के कप की जगह केले के पत्ते में सर्व की गई है. इसे खाने के लिए प्लास्टिक की जगह बांस से बनी चम्मच दी गई है.

केले के पत्ते में पैक की गई इस आईसक्रीम का आइडिया लोगों बहुत पसंद आ रहा है. लोग इस पहल के लिए इनकी तारीफ़ करते दिखाई दे रहे हैं. इस पेज़ ने HoneyDukes Rolled Ice Cream को इसमें टैग किया है. हो सकता है ये उनका आइडिया हो. लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.

independent

ख़ैर, आइडिया किसी का भी हो लेकिन ये है कमाल का. प्लास्टिक किसी भी रूप में हमारे और पर्यावरण के लिए हानिकारक है. हमें इस तरह के और विकल्प तलाशने चाहिए. ताकि हमारा आने वाला कल सुरक्षित रह सके.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे