आइसलैंड में पिछले तीन हफ़्तों में आये भूकंप के 50,000 से भी ज़्यादा झटके, ज्वालामुखी फटने की सम्भावना

Abhilash

भूकंप के झटके कितने ख़तरनाक होते हैं ये किसी से छुपा नहीं है. एक छोटा सा झटका भी सबके मन में दहशत भर देता है.ऐसे में आइसलैंड में रहने वाले लोगों का क्या हाल होगा ये सोच पाना भी मुश्किल है क्योंकि आइसलैंड में पिछले तीन हफ़्तों से लगातार भूकंप आ रहे हैं और अब कुल 50,000 से भी ज़्यादा भूकंप आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें: विश्व की सबसे विनाशकारी प्राकृतिक आपदायें अपने पीछे छोड़ गयीं ये 10 मनमोहक टूरिस्ट डेस्टिनेशंस

24 फरवरी से ये झटके जारी हैं. वैज्ञानिक इसे ‘अभूतपूर्व भौगोलिक घटना’ बता रहे हैं. इस एरिया में ज्वालामुखी के फटने की संभावना भी जताई जा रही है. आपको बता दें कि आइसलैंड यूरोप में सबसे सक्रिय ज्वालामुखी क्षेत्र है. यहां औसतन हर पांच साल में विस्फोट होता है.

न्यूज़ कम्पनी Reuters को आइसलैंड के Grindavik शहर के निवासी ने बताया, “फिलहाल हम इसे लगातार महसूस कर रहे हैं. यह ऐसा है जैसे हम एक हिलने-डुलने वाले ब्रिज पर हों.” ये शहर Reykjanes Peninsula के दक्षिणी भाग में है. Reykjanes Peninsula ही इन सारी गतिविधियों का केंद्र है.

ये भी पढ़ें: ये 7 प्राकृतिक आपदाएं सुबूत हैं कि अगर हम अब भी नहीं सुधरे तो धरती पर प्रकृति रहेगी, इंसान नहीं

इस सारे भूकंप का कारण लावा को बताया जा रहा है जो इस एरिया में केवल 1 किलोमीटर नीचे ही तैर रहा है और बाहर आने की कोशिश में है. आने वाले कुछ भूकंप रिएक्टर स्केल में 5.7 तक मापे गए. आइसलैंडिक मौसम विज्ञान कार्यालय (Icelandic Meteorological Office) सारा बारसोटी ने कहा, “हमने इतनी भूकंपीय गतिविधि कभी नहीं देखी.” 

इन सारे झटकों से स्थानीय लोगों की नींद उड़ी हुई है. एक स्कूल टीचर Gudmundsdottir ने कहा, “यहां पर सब थके हुए हैं. जब भी मैं सोने जाता हूं हर रोज़ यही सोचता हूं कि आज नींद आएगी या नहीं? हालांकि मुझे यकीन है ख़तरा होने पर अधिकारी लोग हमें सही जगह पहुंचा देंगे. मैं डरा हुआ नहीं हूं, बस थक गया हूं.”

उम्मीद करते हैं जल्द ही ये भूकंप शांत हों और जान-माल को ज़्यादा नुकसान ना पहुंचे.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे