भारत की बड़ी जीत! ICJ ने कुलभूषण की सज़ा पर लगाई रोक, पाक ने किया विएना कन्वेंशन का उल्लंघन

Sanchita Pathak

कुलभूषण जाधव केस में बुधवार को अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) ने भारत के हक़ में फैसला सुनाया है. 2017 में पाकिस्तानी मिलिट्री कोर्ट ने जासूसी करने के अपराध में कुलभूषण को मौत की सज़ा सुनाई थी. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायलय ने कुलभूषण की मौत की सज़ा पर रोक लगा दी.


कुलभूषण जाधव को मार्च 2016 में पाकिस्तान ने हिरासत में लिया था और अप्रैल 2017 को उन पर आतंकवाद और जासूसी के आरोप लगाकर सज़ा सुनाई थी. भारत ने इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ मई 2017 में आईसीजे में अपील की थी.  

News Nation

पाकिस्तान का कहना था कि कुलभूषण को बलोचिस्तान से गिरफ़्तार किया गया था और वो ईरान के रास्ते बलोचिस्तान घुसे थे. वहीं भारत का दावा था कि कुलभूषण का आतंकवादियों ने ईरान से अपहरण कर लिया था, जहां ये सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी बिज़नेस के सिलसिले में गए थे.


पाकिस्तान के फ़ैसले को भारत ने विएना कन्वेंशन के उल्लंघन के आधार पर अन्तर्राष्ट्रीय न्यायलय में चुनौती दी थी. 

इस फ़ैसले को भारत की बड़ी डिप्लोमैटिक जीत के रूप में देखा जा रहा है. कोर्ट में भारत की 15-1 वोट से जीत हुई. भारत को 3 आईसीजे कोर्ट में बड़ी जीत मिली.    

Pakistan Today

भारत के हक़ में  

पहला, आईसीजे ने कुलभूषण की सज़ा-ए-मौत को ख़ारिज किया. दूसरा, आईसीजे ने पाकिस्तान के पूरे ट्रायल और सज़ा को रिव्यू करने का आदेश दिया.


आईसीजे ने पाकिस्तान को किसी भी तरह से कुलभूषण को मौत की सज़ा को रोकने के निर्देश दिए. 

कोर्ट ने पाकिस्तान द्वारा विएना कन्वेंशन के 56वें आर्टिकल के उल्लंघन पर भी संज्ञान लिया.   

India Today

भारत के ख़िलाफ़ लिए गए फ़ैसले 

भारत द्वारा पाकिस्तान के मिलिट्री कोर्ट को रद्द करने की मांग को आईसीजे ने नहीं माना.


कोर्ट ने ये भी कहा कि कुलभूषण की गिरफ़्तारी और सज़ा विएना कन्वेंश का उल्लंघन नहीं है.   

भारत ने कोर्ट में कुलभूषण की सुरक्षित देश वापसी की भी मांग की.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे