आयुर्वेदिक डॉक्टरों को सर्जरी करने की अनुमति वाले फ़ैसले के ख़िलाफ़ IMA ने किया आज हड़ताल का ऐलान

Maahi

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने 11 दिसंबर को देश भर के अस्पतालों में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक हड़ताल का ऐलान किया है. आईएमए ने ये ऐलान केंद्र सरकार के आयुर्वेदक डॉक्टरों को सर्जरी करने की अनुमति देने वाले फ़ैसले के ख़िलाफ़ किया है.

indiatvnews

IMA का कहना है कि, 11 दिसंबर को देशभर के सभी निजी व सरकारी अस्पतालों में गैर ज़रूरी सेवाएं बंद रहेंगी, लेकिन कोरोना के मरीज़ों का इलाज और इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित नहीं की जाएंगी. रूटीन सर्जरी और ओपीडी बंद रहेगी. हालांकि, रेजिडेंट डाक्टर के संगठनों ने अभी तक हड़ताल में शामिल होने की घोषणा नहीं की है, लेकिन वैचारिक रूप से वे IMA के साथ हैं. 

metrosaga

बता दें कि ‘केन्द्रीय भारतीय चिकित्सा परिष’ ने कुछ समय पहले आयुर्वेदक डॉक्टरों को 58 प्रकार की सर्जरी की अनुमति दी थी. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) ने उस वक़्त भी सरकार के इस फ़ैसले का विरोध किया था. आज देशभर में IMA के नेतृत्व में एलोपैथ के डॉक्टर विरोध प्रदर्शन के ज़रिए इस अधिसूचना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. 

ndtv

IMA ने देश भर के क़रीब 10 हज़ार हॉस्पिटलों में हड़ताल का दावा किया है. दिल्ली में भी 5 जगहों पर प्रदर्शन किया जा रहा है. एम्स के मुख्य गेट के पास संस्थान के कई रेजिडेंट डाक्टर बुधवार दोपहर से ही प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान एम्स सहित कई अस्पतालों के रेजिडेंट डाक्टर भी शामिल हुए.

timesofindia

बुधवार दिल्ली के द्वारका स्थिति राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के मुख्यालय के पास डॉक्टरों ने सुबह सात बजे से ही प्रदर्शन शुरू कर दिया था, हालांकि पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया. बाद में दोपहर 12 से 2 बजे तक IMA के मुख्यालय, एम्स के गेट नंबर-1, निर्माण भवन व जंतर मंतर के पास डॉक्टरों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे