स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के आयुर्वेद से कोरोना का इलाज करने के ऐलान से नाखुश IMA ने उठाए सवाल

Maahi

भारत में कोरोना महामारी का कहर जारी है. देश में अब तक 69 लाख़ से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 59 लाख से अधिक लोग ठीक भी हो चुके हैं. 

newindianexpress

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने आयुर्वेद और योग के ज़रिये कोरोना के बिना लक्षण या मामूली लक्षण वाले मरीज़ों के इलाज को औपचारिक मंजूरी देने का ऐलान किया है, लेकिन ‘इंडियन मेडिकल एसोसिएशन’ (IMA) हर्षवर्धन के इस फ़ैसले से नाखुश नज़र आ रही है. 

theprint

देश में डॉक्टरों की सबसे बड़ी संस्था ‘इंडियन मेडिकल एसोसिएशन’ ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन पर कई सवाल दागे हैं. संस्था ने पूछा है कि केंद्र सरकार ने किस आधार पर आयुष के ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल से कोरोना के इलाज की मंज़ूरी दी है?

ima

इस दौरान ‘इंडियन मेडिकल एसोसिएशन’ ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से कुछ महत्वपूर्ण सवाल पूछे हैं-   

-क्या आयुर्वेद और योग से कोरोना के मरीज़ों के इलाज को लेकर कोई रिसर्च की गई है?


-सरकार के कितने मंत्री और सहयोगियों ने ख़ुद आयुर्वेद और योग से अपना इलाज करवाया है?

-अगर ये असरदार है तो कोविड केयर और कंट्रोल आयुष मंत्रालय को सौंपने से उन्हें कौन रोक रहा है?

-मंत्रालय ये भी बताए कि कोरोना का गंभीर रूप हाइपर इम्यून स्टेटस है या इम्यून डेफिशियेंसी स्टेटस?

-क्या स्वास्थ्य मंत्रालय आयुष प्रोटोकॉल के डबल ब्लाइंड स्टडी यानी दो तरफ़ा नियंत्रित अध्ययन के लिए तैयार है? 

appleadayrx

‘इंडियन मेडिकल एसोसिएशन’ ने साफ़ तौर पर कह दिया है कि, इस मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अपना पक्ष साफ़ करें और सवालों के जवाब दें. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो वो लोगों में एक फ़र्ज़ी दवा को लेकर भ्रम फ़ैला रहे हैं. 

discover

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मंगलवार को ‘नेशनल कोविड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल’ में आयुर्वेद और योग को औपचारिक रूप से शामिल करने की घोषणा की थी, जबकि पहले से ही अनौपचारिक तौर पर इन पद्धतियों का भी इस्तेमाल हो रहा है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे