पेड़ को गले लगाती बाघिन की ये फ़ोटो इतनी प्यारी है कि इसके फ़ोटोग्राफ़र को मिल गया अवॉर्ड

J P Gupta

जंगल में रहते ख़तरनाक जानवरों की तस्वीरें कैमरे में कै़द करना काफ़ी मुश्किल काम है. इसके लिए फ़ोटोग्राफ़र्स को कई-कई महीनों तक एक अच्छी तस्वीर लेने के लिए इंतज़ार करना पड़ता है. लेकिन जब उन्हें वो फ़ोटो मिलती है जिसकी वो तलाश में होते हैं, तो उसे अवॉर्ड दिया जाना तो बनता है. 

London Natural History Museum हर साल वाइल्ड लाइफ़ फ़ोटोग्राफ़ी की प्रतियोगिता का आयोजन कर ऐसे फ़ोटोग्राफ़र्स को सम्मान देता है. ये एक ऑनलाइन प्रतियोगिता है जिसमें दुनियाभर के वाइल्ड लाइफ़ फ़ोटोग्राफ़र्स अपनी तस्वीरें भेजते हैं.

2020 का वाइल्‍ड लाइफ़ फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द इयर अवॉर्ड Sergey Gorshkov को मिला है. रशियन फ़ोटोग्राफ़र Sergey ने जो तस्वीर क्लिक की है उसमें एक बाघिन साइबेरिया के जंगलों में एक पुराने पेड़ को गले लगाती दिख रही है. 

instagram

इस तस्वीर को उन्होंने जंगल में छिपाए गए कैमरे से क्लिक किया है. इसके लिए उन्होंने पूर्वी साइबेरिया के जंगलों में पूरे 11 महीनों का इंतज़ार करना पड़ा था. इस तस्वीर को प्रतियोगिता के लिए भेजी गई 49,000 फ़ोटोज़ में से सेलेक्ट किया गया है. 

इस तस्वीर के बारे में बात करते हुए जजेज़ ने बताया कि इसके रंग, लाइट और टेक्सचर कमाल के थे. इसे देखकर उन्हें ऐसा लग रहा था जैसे उनके सामने कोई ऑयल पेंटिंग रख दी गई हो. इसमें एक जंगल में एक जीव के अंतरंग क्षण की झलक दिख रही थी.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे