जंगल में रहते ख़तरनाक जानवरों की तस्वीरें कैमरे में कै़द करना काफ़ी मुश्किल काम है. इसके लिए फ़ोटोग्राफ़र्स को कई-कई महीनों तक एक अच्छी तस्वीर लेने के लिए इंतज़ार करना पड़ता है. लेकिन जब उन्हें वो फ़ोटो मिलती है जिसकी वो तलाश में होते हैं, तो उसे अवॉर्ड दिया जाना तो बनता है.
London Natural History Museum हर साल वाइल्ड लाइफ़ फ़ोटोग्राफ़ी की प्रतियोगिता का आयोजन कर ऐसे फ़ोटोग्राफ़र्स को सम्मान देता है. ये एक ऑनलाइन प्रतियोगिता है जिसमें दुनियाभर के वाइल्ड लाइफ़ फ़ोटोग्राफ़र्स अपनी तस्वीरें भेजते हैं.
2020 का वाइल्ड लाइफ़ फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द इयर अवॉर्ड Sergey Gorshkov को मिला है. रशियन फ़ोटोग्राफ़र Sergey ने जो तस्वीर क्लिक की है उसमें एक बाघिन साइबेरिया के जंगलों में एक पुराने पेड़ को गले लगाती दिख रही है.
इस तस्वीर को उन्होंने जंगल में छिपाए गए कैमरे से क्लिक किया है. इसके लिए उन्होंने पूर्वी साइबेरिया के जंगलों में पूरे 11 महीनों का इंतज़ार करना पड़ा था. इस तस्वीर को प्रतियोगिता के लिए भेजी गई 49,000 फ़ोटोज़ में से सेलेक्ट किया गया है.
इस तस्वीर के बारे में बात करते हुए जजेज़ ने बताया कि इसके रंग, लाइट और टेक्सचर कमाल के थे. इसे देखकर उन्हें ऐसा लग रहा था जैसे उनके सामने कोई ऑयल पेंटिंग रख दी गई हो. इसमें एक जंगल में एक जीव के अंतरंग क्षण की झलक दिख रही थी.