कुछ शख़्सियतों की कहानियां पढ़ने के बाद ये ख़याल कई बार मन में आता ही होगा कि ये असल ज़िन्दगी में कैसे होंगे. बोलते कैसे होंगे, चेहरे के हाव-भाव कैसे होंगे, खाते कैसे होंगे, चलते कैसे होंगे आदि.
एक तकनीक ने कुछ हद तक हमारी क्यूरियोसिटी का हल ढूंढ लिया है. AI तकनीक के ज़रिए तस्वीरों के हाव-भाव गढ़े जा सकते हैं. इस तकनीक से बनाए गए फ़नी वीडियोज़ तो आपने भी देखे ही होगे.
ट्विटर पर कीर्तिक ससीधरन नामक शख़्स ने एक ट्विटर थ्रेड अपलोड किया जिसमें भगत सिंह, स्वामी विवेकानंद, बाल गंगाधर तिलक, कस्तूरबा गांधी, गुरू अरविंदो, मुंशी प्रेमचंद के वीडियोज़ डाले जिसमें ये शख़्सियतें एकदम जीवित लग रही हैं.
एक दूसरे ट्विटर यूज़र, रामनाथ ने श्रीनिवास रामानुजन की फ़ोटो डाली.
लोगों की प्रतिक्रिया-
हम तो बार-बार ये तस्वीरें देख रहे हैं. तस्वीरें देखकर, आपको कैसे लगा कमेंट बॉक्स में बताइए.