गंगा की सफ़ाई पर सरकार का नया कदम, गंदा करने वालों को भेजा जाएगा जेल और लगेगा लाखों का जुर्माना

Akanksha Tiwari

गंगा में बढ़ता प्रदूषण देशभर के लिए एक गंभीर समस्या है. हांलाकि, सरकार द्वारा गंगा सफ़ाई को लेकर कई अभियान चलाए गये, लेकिन इसके बावजूद प्रदूषण स्तर में कोई ख़ास कमी नहीं देखी गई. वहीं अब सरकार गंगा में प्रदूषण को रोकने के लिए कड़ा कदम उठाने की तैयारी में है, जिसके चलते गंगा को गंदा करने वालों को दंडित किया जाएगा.

इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के अनुसार, जल संसाधन मंत्रालय व नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय जल्द ही सशस्त्र बल की टीम का गठन करेगी, जिसके पास गंगा को दूषित करने वालों को गिरफ़्तार करने का अधिकार होगा. यही नहीं, मंत्रालय की तरफ़ से प्रस्तावित मौसदे पर कई स्टेक होल्डर्स से राय भी मांगी गई है.

सरकार के इस ड्रॉफ़्ट के अनुसार, नदी में बाधा उत्पन्न करने वाली निर्माण गतिविधियां या फिर नदी के सामने की भूमि से औद्योगिक या वाणिज्यिक खपत के लिए भूजल निकालना अपराध की श्रेणी में आएगा, जिसके चलते इसका उल्लंघन करने वालों को दो साल की जेल या 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है. 

liveindia

साथ ही गंगा और इसकी सहायक नदियों में वाणिज्यिक मछली पकड़ने और एक्वा कलचर गतिविधियों को भी अपराध की श्रेणी में ही रखा गया, जिसके लिए दो साल की जेल या 2 लाख रुपये के जुर्माने का प्रावधान है.

वहीं अगर कोई व्यक्ति गंगा को दूषित करता हुआ पकड़ा जाएगा, तो उसे दंड स्वरूप 5 साल की जेल या 50,000 रुपये देने पड़ सकते हैं. प्रावधान के मुताबिक, गंगा संरक्षण की ज़िम्मेदारी जीपीसी के जवानों के पास होगी.

अब यहां सवाल ये है कि आखिर हम गंगा को दूषित करने के लिए किस-किस पर फ़ाइन लगाएंगे. इंड्रस्टी पर जो इसमें कचरा डालती है, या नगर पालिका जो ऐसा करने का हक देती हैं. या फिर वो भक्त जो गंगा में फूल वगैरह डाल कर इसे और अधिक गंदा कर देते हैं. सरकार की ये योजना कितनी सफ़ल होगी ये, तो वक़्त बताएगा. पर इससे पहले अगर हमारे इन सवालों के जवाब मिल जाते, तो अच्छा रहता.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे