जिस गांव की लड़कियों को बाहर निकलना भी मना है वहां की बेटी ने फ़ेडरेशन कप में जीता गोल्ड मेडल

Dhirendra Kumar

कहने को तो भारत विश्व गुरु है मगर जब बात महिलाओं के अधिकारों और उनके उत्थान की आती है तो ज़मीनी हक़ीक़त कुछ और ही कहानी बयां करती है. शहरों से दूर देश के गांव-कस्बों में लड़कियों के लिए इतनी बंदिशें मौजूद हैं कि गिनते-गिनते उंगलियां कम पड़ जाए.

30stades.com

राजस्थान के बाड़मेर जिले के बायतू तहसील में एक गांव है लापला तला (कोसरिया ग्राम पंचायत) जहां लड़कियों को घर से बाहर निकलने की मनाही है. ज़ाहिर है कि यहां का समाज अभी भी बहुत रूढ़िवादी है. मगर आपने वो कहावत तो सुनी ही होगा कि कीचड़ में भी कमल खिलते हैं.

इसी गांव से आने वाली चतरू एक एथलीट है जो राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल जीत चुकी हैं. पिछले दिनों उन्होंने भोपाल में आयोजित फ़ेडरेशन कप में अंडर-20 की 3000 मीटर रेस में 9:45.57 मिनट के मीट रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता है.

Patrika

वो पिछले कई सालों से जयपुर में रह रही है और एसएस जैन सुबोध कॉलेज में पढ़ती हैं. वो बताती हैं कि उनके माता-पिता उनकी हर तरह से मदद करते हैं. उनके पिता गांव में बारिश के मौसम में खेती-बारी करते हैं और बाकी समय में मज़दूरी करके परिवार चलाते हैं.

खेलों में आने के लिए उन्हें कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट, कृष्णा पूनिया ने प्रेरित किया था. ग़ौरतलब है कि कृष्णा पूनिया ने 2012 में लापला तला गांव का दौरा किया था और तभी चतरू की उनसे मुलाक़ात हुई थी. इस गांव में महिलाओं की साक्षरता दर 30 प्रतिशत कम है.

Bhaskar

चतरू ने 2013 में पहली बार जिला स्तर पर खेला. फिर 2015 में जयपुर आ गई. वो रोजाना सुबह 3 घंटे और शाम को 3 घंटे ट्रेनिंग करती है. चतरू ने और भी कई मेडल अपने नाम किये हैं:


2017 रायपुर में 2 किमी क्रॉस कंट्री में ब्रॉन्ज़ मेडल. 
2018 गोवा में 4 किमी क्रॉस कंट्री जीतने पर गोल्ड मेडल.
2019 रांची में अंडर-20 जूनियर 3 किमी में सिल्वर मेडल.
2019 मथुरा में 3 किमी क्रॉस कंट्री में सिल्वर.
2019 खेलो इंडिया 5 किमी में ब्रॉन्ज़ मेडल.
2021 फेडरेशन कप, भोपाल में मीट रिकॉर्ड के साथ गोल्ड.

चतरू गांव-क़स्बों में ऊंचे सपने देखने वाली लड़कियों के लिए एक मिसाल है.

Youtube
आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे