मोटरसाइकिल चोरी करने के शक में भीड़ ने की पीट-पीट कर हत्या. पहले ‘जय श्री राम’ बुलवाया

Maahi

झारखंड के सरायकेला ज़िले से मॉब लिंचिंग की एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है. चोरी के शक में गुस्साई भीड़ ने एक युवक की मार-मारकर हत्या कर दी. इस दौरान युवक से उसकी कौम पूछकर जबरन ‘जय श्रीराम’ और ‘जय हनुमान’ के नारे भी लगवाए गए.

indiatoday

सोशल मीडिया पर इस घटाना के 2 वीडियो वायरल हो रहे हैं. मामला सरायकेला ज़िले के धातकीडीह गांव का है. युवक का नाम तबरेज़ अंसारी बताया जा रहा है. तबरेज़ को चोरी के शक में ग्रामीणों ने पकड़ लिया था. इसके बाद लोगों ने करीब 18 घंटे तक लाठी-डंडों से मार-मारकर उसे पुलिस को सौंप दिया.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, 18 जून को घायल तबरेज़ को पुलिस के हवाले किया गया. इसके बाद कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. 22 जून को उसकी तबियत बिगड़ने लगी, तो पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि तबरेज़ 17 जून को गांव के दो युवकों के साथ एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जमशेदपुर से वापस लौट रहा था. इसी बीच सरायकेला के धातकीडीह गांव के ग्रामीणों ने तीनों को चोर होने के शक में धर दबोचा. इस दौरान जान बचाने के लिए दोनों युवक भाग निकले लेकिन तबरेज़ को ग्रामीणों पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने तबरेज़ को बिजली के खंभे से बांधकर पूरी रात उसकी पिटाई की.

तबरेज़ अंसारी पुणे में वेल्डिंग का काम करता था. ईद की छुट्टी पर अपने गांव खरसवां आया हुआ था. 

bbc.com

तबरेज़ की पत्नी का कहना है कि ‘मेरा अब इस दुनिया में कोई सहारा नहीं है. मेरे पति को सिर्फ़ इसलिए मार दिया गया क्योंकि वो मुस्लिम थे. सरकार से बस यही चाहते हैं कि हमें इंसाफ़ मिले’.

परिवार ने पुलिस लापरवाही के आरोप लगाए

bbc.com

तबरेज़ की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ख़ूब हंगामा किया. परिजनों ने सराय केला थाने की पुलिस पर एक तरफ़ा कार्रवाई करते हुए निर्दोष को फंसाने का आरोप लगाया. गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद पुलिस ने तबरेज़ को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया.

इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने हर तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं:  

इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी पप्पू मंडल को गिरफ़्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे