CAA के विरोध में पुलिस ने सबूतों के आभाव में 4 लोगों को किया रिहा, रिहाई के बाद सुनाई आपबीती

Maahi

‘नागरिकता कानून’ के विरोध में प्रदर्शन के आरोप में 30 दिसंबर की सुबह 7 बजे अतीक अहमद (24), मोहम्मद ख़ालिद (53), शोएब ख़ालिद (26) समेत 50 वर्षीय गवर्मेंट ऑफ़िस के एक क्लर्क को मुज़फ़्फ़रनगर की जेल से रिहा किया गया था. 

timesofnews

दरअसल, इन सभी लोगों पर 20 दिसंबर को मुज़फ़्फ़रनगर में ‘नागरिकता कानून’ के विरोध में पत्थरबाज़ी करने और हिंसा फ़ैलाने का आरोप था. हालांकि, अब मुज़फ़्फ़रनगर पुलिस ने इन सभी को सबूत न होने के चलते रिहा कर दिया है.   

timesofnews

इस संबंध में एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने मीडिया से मुख़ातिब होते हुए कहा कि इन चारों को सीआरपीसी की धारा 169 के तहत गिरफ़्तार किया गया था, लेकिन जांच में इनके ख़िलाफ़ किसी भी तरह के सबूत नहीं मिले. 

businessworld

इस दौरान जब एसपी सिटी से इन चार लोगों की गिरफ़्तारी को लेकर सवाल किया गया तो उनका कहना था कि 20 दिसंबर को मुज़फ़्फ़रनगर के ज़िला रोजगार कार्यालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत एक 50 वर्षीय शख़्स के घर की छत से पत्थरबाज़ी हुई थी. इस दौरान जब पुलिस उनके घर पहुंची तो छत पर उनका 20 वर्षीय बेटा सो रहा था, इसी के आधार पर पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया. 

नाम न बताने की शर्त पर 50 वर्षीय क्लर्क का कहना था कि, 20 दिसंबर की रात 10:30 के करीब जब मैं अपने घर पर सोया हुआ था तो अचानक 60 पुलिसवाले और इतने ही आस-पास के लोग आये और घर में तोड़ फ़ोड़ करने लगे. इस दौरान पुलिसवाले लगातार मेरे पैरों व कंधों पर लाठियां बरसा रहे थे.   

इसके बाद पुलिस बिना कुछ बोले ही मुझे और मेरे बेटे को उठाकर थाने ले गयी. हमसे हमारे फ़ोन्स छीन लिए गए और हमें 100 अन्य लोगों के साथ बैरेक में डाल दिया गया. इस दौरान पुलिस का व्यवहार अमानवीय था, न तो हमें खाना दिया गया न ही पानी. जब मैंने पुलिसवालों से पीने के लिए पानी मांगा तो ख़ुद का पेशाब पीने को कहा गया. 
manoramaonline

इसके बाद 21 दिसंबर को हमें कोर्ट में पेश किया गया. इसके बाद मुझे और मेरे बेटे को जेल भेज दिया गया. मेरा बेटा होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद दिल्ली के एक होटल में इंटर्नशिप कर रहा है. इतना सब कुछ होने के बाद मुझे अब भी ये बात समझ नहीं आ रही है कि जब हमने कुछ किया ही नहीं तो हमारे साथ ये सब क्यों हुआ? 

हालांकि, जेल से छूटने के दिन ही मैंने अपना ऑफ़िस भी जॉइन किया, लेकिन मेरे बेटे को अब भी रिहा नहीं किया गया है.   

quora

कुछ इसी तरह की घटना जेल से रिहा हुए दिल्ली के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज में बीएससी के छात्र अतीक अहमद के साथ भी हुई. 20 दिसंबर की शाम 4 बजे के करीब जब वो अपने बीमार पिता को इलाज़ के लिए मेरठ लेकर जा रहे थे तो मिनाक्षी चौक के पास पुलिसवालों ने कार में सवार उनके परिवार को रोक लिया. 

timesofindia
अतीक अहमद ने बताया की इस दौरान पुलिसवाले लगातार मेरे और मेरे भाई की ओर इशारा करते हुए कह रहे थे कि यही हैं जो पत्थरबाज़ी कर रहे थे. इसके बाद पुलिस हमें उठाकर थाने ले गयी. 
indianexpress

इसके साथ ही वाराणसी पुलिस ने ‘नागरिकता कानून’ के ख़िलाफ़ प्रदर्शन के दौरान गिरफ़्तार की गईं पर्यावरण एक्टिविस्ट एकता शेखर को भी 14 दिन बाद गुरुवार को जमानत दे दी है. 14 दिन के बाद एकता अपनी डेढ़ साल की बेटी से मिल पायीं. इस दौरान उनके पति रवि शेखर को भी गिरफ़्तार किया गया था. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे