अगर पज़ल्स सॉल्व करना पसंद है तो इन 15 पहेलियों को हल कर बन जाइए Puzzle King

J P Gupta

जिस तरह शरीर को फ़िट और तंदुरुस्त रखने के लिए रोज़ाना व्यायाम करना ज़रूरी है उसी तरह दिमाग़ को हेल्दी रखने का बेस्ट तरीका है पहेलियों को सुलझाना. इन्हें सॉल्व करने से आपका IQ लेवल काफ़ी हद तक बढ़ जाता है साथ में मज़ा भी बहुत आता है.

चलिए इसी बात पर मिलकर हल करते हैं कुछ बेजोड़ पहेलियां(Puzzles) जिन्हें सॉल्व करने में अच्छों के सिर में दर्द होने लगा था.

ये भी पढ़ें: इंटरनेट पर एक ख़ुराफाती ने एक ऐसी पहेली बूझी है, जिसे हल करने में सबके दिमाग़ का दही बन रहा है

1. इस तस्वीर में क्या ग़लती है?

brightside

सही जवाब के लिए यहां क्लिक करें. 

ये भी पढ़ें: ये 11 पहेलियां उन लोगों के लिए जिन्हें ग़लतियां खोजने में महारत हासिल है 

2. यहां क्या ग़लत है? 

brightside

जवाब के लिए यहां क्लिक करें. 

3. इनमें से कौन-सा पैटर्न सबसे अलग है? 

brightside

सही जवाब यहां है. 

4. इनमें से कौन-सी घड़ी असली है? 

brightside

जवाब यहां है. 

5. इस चित्र में एक ग़लती है बताओ तो ज़रा?

brightside

सही उत्तर के लिए यहां क्लिक करें.

6. यहां एक लड़की छुपी बैठी है, उसे ढूंढो तो जरा?

brightside

जवाब के लिए यहां क्लिक करें 

7. इनमें से कौन-सा आदमी भविष्य से आया है?

brightside

सही जवाब यहां है. 

8. इस चित्र में 6 Y छिपे हुए हैं, उन्हें तलाशिये?

brightside

सही जवाब के लिए यहां क्लिक करें. 

9. यहां कौन-सा नंबर मिसिंग है?

brightside

जवाब के लिए यहां क्लिक करें. 

10. इस तस्वीर में छिपी ग़लती को पहचानो? 

brightside

सही जवाब यहां है. 

11. सिर्फ़ दो माचिस की तीलियां उठाकर परफ़ेक्ट स्क्वायर बनाइए.

brightside

जवाब यहां है. 

12. इनमें से कौन-सी घड़ी सही नहीं है? 

brightside

जवाब के लिए यहां क्लिक करें. 

13. यहां सबसे अलग फूल कौन-सा है?

brightside

 सही उत्तर के लिए यहां क्लिक करें.

14. इनमें 3 बंदर सबसे अलग हैं, उन्हें पहचानो. 

brightside

जवाब यहां है. 

15. इस तस्वीर में छुपे चोर को आपको ढूंढना है. 

brightside

जवाब के लिए यहां क्लिक करें.

इनमें से कौन-सी पहेली आपको सबसे मुश्किल लगी?  

आपको ये भी पसंद आएगा
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
Optical Illusion: अगर आपका IQ भी है तेज़, तो 10 सेकेंड में ढूंढ निकालिए तस्वीर में छुपा हुआ ‘तोता’
उत्तरकाशी टनल से लौटे मज़दूरों की वो Pics, जिसमें ज़िंदगी को फिर से पाने की ख़ुशी नज़र आती है
20 सेकेंड में इस तस्वीर में छिपी Car ढूंढ निकालेंगे तो पक्का जीनियस कहलाएंगे
साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं बॉबी देओल, उनसे पहले ये 8 बॉलीवुड स्टार्स कर चुके हैं Debut
पहचान कौन! इस बच्चे का SRK जैसा था स्टारडम, पर बॉलीवुड में नहीं जमा सिक्का, आज है बहुत बड़ा स्टार