सियाचिन में -14°C की कड़क ठंड में ड्यूटी कर रहे भारतीय जवानों के लिए एक सैल्यूट तो बनता है

Maahi

देशभर में सर्दी का मौसम शुरू हो गया है ठंड बढ़ने के साथ ही अलमारी में पड़े गर्म कपड़े भी बाहर निकल आये हैं, लेकिन भारतीय जवान बॉर्डर पर पिछले 1 महीने से कड़क ठंड का सामना करते हुए चौबीसों घंटे देश सेवा में तैनात हैं.  

indianexpress

बात जब लद्दाक (सियाचिन) की हो तो फिर ठंड का अनुमान लगा पाना बेहद मुश्किल होता है. भारतीय जवानों के लिए सियाचिन में काम करना सबसे मुश्किल टास्क होता है, लेकिन ये जवान अपनी जान की परवाह किए बग़ैर विपरीत से विपरीत परिस्तिथियों में जाकर देश सेवा करते हैं.  

newindianexpress

न्यूज़ एजेंसी ANI ने बुधवार को रक्षा सूत्रों के माध्यम से ली गई एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी. इस तस्वीर में भारतीय सेना का एक जवान सफ़ेद ड्रेस पहने और हाथों में ‘एसआईजी सॉयर असॉल्ट राइफ़ल’ के साथ बॉर्डर पर तैनात नज़र आ रहा है. 

timesnownews

ANI ने बताया कि, भारतीय सेना ने लद्दाक में चीनी सेना की घुसपैठ को रोकने के लिए भारी मात्रा में जवानों की तैनाती की है. इस दौरान जवानों के सामने चीन के साथ ही कड़ाके की ठंड से लड़ने की चुनौती भी है. ऐसे में सेना इससे निपटने के लिए जवानों को उचित ठिकाने और ठंड के कपड़े मुहैया करा रही है.  

opindia

बीते मंगलवार को ही भारतीय सेना को अमेरिका से अत्यधिक ठंडे मौसम के कपड़ों का पहला बैच मिला था. इसके बाद सेना ने ये सभी कपड़े सियाचिन और पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में तैनात जवानों के बीच वितरित कर दिए हैं.  

businessinsider

बता दें कि सियाचिन और पूर्वी लद्दाख क्षेत्र सहित पूरे लद्दाख क्षेत्र में तैनात सैनिकों के लिए भारतीय सेना हर साल ठंड के कपड़ों के 60,000 सेट का स्टॉक रखती है. इस साल जवानों को अतिरिक्त 30,000 सेट की ज़रूरत थी, क्योंकि भारतीय सेना ने LAC पर चीनी घुसपैठ को रोकने के लिए क़रीब 90,000 सैनिक तैनात किए हैं. 

indianexpress

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और रक्षा सचिव मार्क टी एस्पेर द्वारा दोनों देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा संबंधों को बढ़ावा देने के लिए हुई महत्वपूर्ण बैठक के एक दिन के बाद अमेरिका ने भारत को ये मदद पहुंचाई है. इस दौरान पोम्पियो ने कहा कि, ‘अमेरिका किसी भी खतरे से निपटने के लिए भारत के साथ खड़ा है’. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे