National Investigation Agency(NIA) ने बीते बुधवार छापेमारी करके 10 लोगों को गिरफ़्तार किया. NIA ने दावा किया कि ये लोग आतंकी संगठन ISIS से प्रेरित थे और ये सिलसिलेवार धमाके की तैयारी कर रहे थे. इनके निशाने पर राजनेता भी थे. ये छापे दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग ठिकानों पर मारे गए थे.
NIA के अनुसार, छापेमारी से स्थानीय तौर पर बनाया रॉकेट लॉन्चर, आत्मघाती हमले के लिए बनाए जाने वाले जैकेट को तैयार करने की सामग्री, टाइमर के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए 112 अलार्म घड़ी बरामद किये गए. और हां, इसके साथ एक ‘सुतली बम’ का डब्बा भी बरामद किया गया है. इस वजह से ट्विटर पर लोग इस छापेमारी पर संदेह प्रकट कर रहे हैं.
NIA cracks a ISIS module of Kattas, switchblades & Sutli Bombs.
Told my wife to hide the potato peeler and kitchen knife#ISISTerrorModule pic.twitter.com/S7makMT3VG— INDvestigations (@Raja_Chowdhury) December 27, 2018
Demonetisation effect !!!!!!!
Diwali sutli bombs among the hugely sophisticated ISIS weapons recovered in the NIA raids in UP/Delhi #NIARaid pic.twitter.com/MUZBmmzaV8— Amitabh Chaudhary (@amitabh_aks) December 26, 2018
Tweets.