60 लाख की कमाई करने वाले कचौड़ी वाले को ये पता ही नहीं था कि उसे ‘इसका टैक्स भी भरना है’

Maahi

अलीगढ़ के एक कचौड़ी वाले को आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है. ‘मुकेश कचौड़ी’ के मालिक को सालाना 60 लाख से ज़्यादा की कमाई करने के चलते ये नोटिस भेजा गया है.  

ajaybharat

कभी अलीगढ़ गए हों, तो तुर्कमान गेट के पास ही ‘मुकेश कचोड़ी भंडार’ ज़रूर देखा होगा. सुबह से लेकर शाम यहां कचौड़ी और समोसे खाने वालों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहती हैं. 

punjabkesari

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, पिछले कुछ समय से ‘कमर्शियल टैक्स विभाग’ को मुकेश कचौड़ी वाले की कमाई को लेकर शिकायतें मिल रही थीं. फिर डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने इस कचौड़ी वाले के पास की दुकान पर कई दिन बैठकर कचौड़ी और समोसे की सेल का आंकलन किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि दुकान की कमाई सालाना 60 लाख रुपए से एक करोड़ रुपए के बीच है. इसके बाद ही आयकर विभाग की टीम ने दुकान पर रेड मार दी. 

outlookhindi

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, मुकेश कचौड़ी वाले की सालाना कमाई 60 लाख रुपए से लेकर एक करोड़ रुपए के बीच है. इसके मालिक ने दुकान को जीएसटी के तहत रजिस्टर भी नहीं कराया था.  

कचौड़ी वाले को भरना होगा 1 साल का टैक्स  

punjabkesari

मामले की जांच कर रही ‘स्टेट इंटेलिजेंस ब्यूरो’ के मुताबिक़, मुकेश कचौड़ी वाले ने इच्छापूर्वक आय और सभी ख़र्चों का ब्यौरा दे दिया है. उसे जीएसटी के तहत रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और एक साल का टैक्स भी चुकाना पड़ेगा.  

punjabkesari

जीएसटी कानून के मुताबिक़, 40 लाख रुपए या ज़्यादा के टर्नओवर वालों के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाना ज़रूरी है. इस दौरान दुकानों पर बनने वाले खाने पर 5 फ़ीसदी टैक्स लगाया जाता है. 

punjabkesari

मुकेश कचौड़ी के मालिक का कहना है कि, वो पिछले 12 सालों से दुकान चला रहे हैं. उन्हें नियमों की जानकारी नहीं थी. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे