25 हज़ार के चिल्लर लेकर नामांकन भरने पहुंच गए नेताजी! वोट का पता नहीं, हाय ज़रूर मिली होगी

J P Gupta

चुनाव की तारीख नज़दीक आते ही नेता लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करने के लिए नए-नए जुमले और कैंपेन रचते हैं. तमिलनाडु के एक निर्दलीय नेता भी लोगों को अपनी ओर आर्कषित करने के लिए कुछ नया करने की सोची. इसलिए वो अपना नामांकन पत्र भरने 25 हज़ार के चिल्लर लेकर पहुंच गए. ये वो रकम है, जो हर प्रत्याशी को ज़मानत के रूप में जमा करवानी पड़ती है. 

Amma Makkal National Party (AMNP) से ताल्लुक रखने वाले इस शख़्स का नाम है कुप्पजी दावोस. ये साउथ चेन्नई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. नामांकन भरने के लिए वो साउथ चेन्नई के निर्वाचन आयोग के दफ़्तर पहुंचे थे. 

यहां उन्होंने नामांकन भरते समय जमानत के रूप में 25 हज़ार रुपये जमा कराए. ये रकम चिल्लर यानी 1,2,5 और 10 रुपये के सिक्कों में थी. इसे वो 13 अलग-अलग बर्तनों जैसे थाली, कढ़ाई आदि में लेकर आए थे.   

जिस सीट से कुप्पजी दावोस ने नॉमिनेशन भरा है, फ़िलहाल वहां से AIADMK के टी. राधाकृष्णन सांसद हैं. तमिलनाडु में 18 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. 

फ़्री की पब्लिसिटी पाने के लिए ये पैंतरा ठीक लगता है, लेकिन इससे चुनाव आयोग के कर्मचारियों का काफ़ी समय बर्बाद हो गया होगा. चिल्लर भी भारतीय मुद्रा है, मगर इसका मतलब ये नहीं कि आप नियमों का इस्तेमाल उसी संस्था के विरुद्ध करेंगे. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे