India Map According To Neighbours: दुनिया का नक्शा हमेशा बदलता रहता है. देशों के बीच सीमाओं को लेकर विवाद भी बना रहता है. भारत के साथ भी ऐसा है. पाकिस्तान, चीन और नेपाल जैसे पड़ोसी मुल्क़ों से अक्सर सीमा विवाद की ख़बरें भी सुनने को मिलती हैं. ये देश भारत के कुछ हिस्सों पर अपना दावा ठोकते हैं. (India Map According To Pakistan, China And Nepal)
ऐसे में आज हम आपको दिखाएंगे कि अगर वाक़ई इंडिया अपने इन पड़ोसी देशों की गैर-वाजिब मांग को मान लेता तो हमारे देश का नक्शा कैसा होता. (India Border Disputes With Neighbours)
India Map According To Neighbours
1. पाकिस्तान के हिसाब से भारत का नक्शा
कश्मीर मुद्दा तो सभी जानते हैं. एक बड़े हिस्से पर पाकिस्तान का कब्ज़ा भी है. इसके अलावा भी पाक, जम्मू-कश्मीर के बड़े हिस्से पर और सर क्रीक के साथ-साथ गुजरात में पानी के 96 किलोमीटर के हिस्से पर अपना दावा करता है. (India Map According To Pakistan)
2. चीन के हिसाब से भारत का नक्शा
सीमा पार घुसपैठ और 1962 में युद्ध के कारण भारत के कुछ हिस्से पर चीन का कब्ज़ा है. पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ़ चाइना अरुणाचल प्रदेश और पूर्वी हिस्से पर अक्साई चीन सहित जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों पर भी अपना दावा करता रहा है. उन्होंने सिक्किम पर भी दावा किया था. (India Map According To China)
3. नेपाल के हिसाब से भारत का नक्शा
नेपाल के साथ भारत के संबंध काफी मधुर रहे हैं, लेकिन सीमा विवाद भी रहा है. हालांकि, ये पाकिस्तान या चीन जितने बड़े पैमाने पर नहीं है. नेपाल पिथौरगढ़, उत्तराखंड के पास कालापानी क्षेत्र के साथ-साथ सुस्ता के क्षेत्र पर दावा करता है. (India Map According To Nepal)
अब अगर मान लीजिए कि इन सभी देशों की फ़ालतू डिमांड्स भारत मान लेता तो इंडिया का नक्शा कुछ ऐसा दिखता.
भारत के पड़ोसी देश अपना रोना कब बंद करेंगे, क्या लगता है आपको?
ये भी पढ़ें: इमरान खान से पहले ये 7 पाकिस्तानी PM हुए थे गिरफ़्तार, एक ने तो रिहाई के बाद मुल्क ही छोड़ दिया