कोरोना प्रभावित देशों में भारत चौथे नंबर पर पहुंचा, 24 घंटे में 10,965 पॉज़िटिव मिले, 396 की मौत

Abhay Sinha

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 10,965 पॉज़िटिव केस मिले हैं. वहीं, 396 लोगों की मौत हो गई है. क़रीब 9 दिनों से लगातार 9 हज़ार से ज़्यादा केस देखने को मिल रहे थे. ये पहली बार है, जब ये आंकड़ा 10 हज़ार के पार कर गया है.   

thehindu

इस वक़्त देश में 2,97,915 लोग कोरोना की चपेट में हैं. वहीं, 8,507 मरीज़ों की मौत हो चुकी है. क़रीब 40 फ़ीसदी के रिकवरी रेट के साथ 1,47,041 संक्रमित ठीक हो चुके हैं. फ़िलहाल 1,42,352 एक्टिव केस हैं.   

इसी के साथ भारत ने कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में ब्रिटेने को पीछे छोड़ दिया है. अब भारत इस ख़तरनाक वायरस से बुरी तरह प्रभावित देशों की लिस्ट में चौथे स्थान पर है.   

राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या-  

-महाराष्ट्र में हर दिन कोरोना पॉज़िटिव केस पहले की तुलना में ज़्यादा बढ़ रहे हैं. गुरुवार को भी यहां क़रीब 3,607 संक्रमित मरीज़ मिले हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 97,648 पर पहुंच गया है. वहीं, बीते 24 घंटे में 152 मरीज़ों की जान गई है, ये गुरुवार को देश में हुई कुल मौतों का 38 फ़ीसदी है. अब तक राज्य में कुल 3,590 मरीज़ों की मौत हो चुकी है.  

dnaindia

अकेले मुंबई में 54,085 लोग संक्रमित हैं, साथ ही 1,954 मरीज़ अपनी जान गंवा चुके हैं.  

-तमिलनाडु में भी बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 1,875 के क़रीब कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल पॉज़िटव केस बढ़कर 38,716 हो गए हैं. राज्य में सबसे ज़्यादा केस चेन्नई में हैं. अकेले इस शहर में 27,398 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.  

-दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीज़ों में लगातार इज़ाफ़ा देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में रिकॉर्ड 1,877 नए कोरोना पॉज़िटिव सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,687 हो गई है. वहीं, 1,085 मरीज़ो की मौत हो चुकी है. इस बीच लॉकडाउन को बढ़ाने के सवाल पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का बयान आया है. उन्होंने लॉकडाउन को नहीं बढ़ाने की बात कही है.   

reuters

-गुजरात में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 22 हज़ार के पार चला गया है. महाराष्ट्र के बाद गुजरात में ही सबसे ज़्यादा मौतें हुई हैं. यहां अब तक कुल 1,385 मरीज़ों की मौत हो चुकी है.  

बता दें, देश के 64 फ़ीसदी से ज़्यादा कोरोना संक्रमित केवल इन्हीं चार राज्यों में हैं. वहीं, 75 फ़ीसदी से ज़्यादा मौतें इन राज्यों में ही हुई हैं.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे