वर्ल्ड बैंक के मुताबिक़ पिछले 42 सालों में भारत की इकोनॉमी सबसे ख़राब

Maahi

वर्ल्ड बैंक की ग्लोबल इकोनॉमिक प्रॉस्पेक्टस रिपोर्ट के मुताबिक़, 2020 में भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति पिछले 42 वर्षों में सबसे ख़राब रही है. गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफ़सी) से पैदा हुई क्रेडिट कमज़ोरी गिरावट के प्रमुख कारणों में से एक है. 

economictimes

इस समय भारतीय अर्थव्यवस्था बुरे दौर से गुज़र रही है. नए साल के बमुश्किल 13 दिन बीते हैं, लेकिन अर्थव्यवस्था के लिए लगातार बुरी ख़बरें आती जा रही हैं. इन ख़बरों से तो यही लग रहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था के अच्छे दिन अभी काफ़ी दूर हैं. 

dnaindia

विश्व बैंक ने 9 जनवरी को वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर का अनुमान 6.5 फ़ीसदी से घटाकर 5 फ़ीसदी कर दिया है. 5 फ़ीसदी की विकास दर का अनुमान पिछले 11 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए विश्व बैंक का सबसे ख़राब अनुमान है. 

indiatoday

SBI ने 5 से घटाकर 4.6 फीसदी कर दिया था 

हालांकि, विश्व बैंक से पहले भारत के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक ने भारतीय अर्थव्यवस्था की जीडीपी विकास दर का अनुमान 5 फ़ीसदी से घटाकर 4.6 फ़ीसदी कर दिया था. 

जबकि तीसरी बुरी ख़बर इसी साल केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) की ओर से आई थी. CSO ने 7 जनवरी को जारी अपनी रिपोर्ट में कहा था कि चालू वित्त वर्ष 2019-20 में भारतीय अर्थव्यवस्था की जीडीपी ग्रोथ 5 फ़ीसदी रह सकती है, साल 2011-12 में भी जीडीपी ग्रोथ इतनी ही थी. 

livemint

अगर पिछले साल की शुरुआत से तुलना करें तो उस दौरान सभी रेटिंग एजेंसियों और वित्तीय संस्थानों के अनुमान बेहद सकारात्मक थे जो कि अब बेहद निराशाजनक हैं. 

ख़स्ताहाल जीडीपी के चलते मोदी सरकार को लगातार विपक्ष के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट पेश होने से पहले नीति आयोग के बड़े अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों से मुलाक़ात की है.   

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे