गोवा में खुला देश का पहला ‘एल्कोहल म्यूज़ियम’, अब पीकर ख़ुद की हिस्ट्री भूल जाएंगे, शराब की नहीं

Abhay Sinha

पार्टी के शौक़ीनों के लिए गोवा (Goa) किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां के बीच, फ़ूड और नाइट लाइफ़ पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण रहे हैं. अब इस लिस्ट में ‘एल्कोहल म्यूज़ियम’ (Liquor Museum) का नाम भी शामिल हो गया है. जी हां, देश का पहला पूरी तरह शराब को समर्पित म्यूज़ियम गोवा में खोला गया है. इसका संग्रहालय का नाम ‘ऑल अबाउट एल्कोहल’ (All About Alcohol) रखा गया है. 

seithialai

ये भी पढ़ें: शराब की भी एक्सपायरी डेट होती है या नहीं? आज दूर कर लें अपना कंफ़्यूज़न

कैंडोलिम गांव में स्थित संग्रहालय को प्राचीन वस्तुओं के संग्रहकर्ता, स्थानीय व्यवसायी नंदन कुडचडकर द्वारा शुरु किया गया. इसमें फ़ेनी से जुड़ी सैकड़ों कलाकृतियां हैं, जिनमें बड़े, पारंपरिक कांच के वत्स शामिल हैं, जिनमें स्थानीय काजू-आधारित शराब सदियों पहले संग्रहित की गई थी.

popdiaries

इस संग्रहालय के ज़रिये से लोगों को गोवा की संस्कृति और अनोखे इतिहास की जानकारी दी जाएगी. यहां फ़ेनी की सदियों पुरानी बोतलें रखी गई हैं, कांच से बने बर्तन हैं, पुराने लकड़ी के डिस्पेंसर भी शामिल हैं. इनके ज़रिये लोग लोकल पॉपुलर ड्रिंक्स के इतिहास से परिचित हो सकेंगे. 

khaboreprakash

कुडचडकर ने बताया कि इस म्यूज़ियम का मकसद दुनिया को गोवा की समृद्ध विरासत, विशेष रूप से फ़ेनी की कहानी बताना है. जिसे यहां काफ़ी पसंद किया जाता है. उन्होंने बताया कि जब पहली बार उनके दिमाग़ में ये कॉन्सेप्ट आया तो उन्होंंने सोचा कि क्या दुनिया में कहीं भी शराब का म्यूज़ियम है. मगर हैरानी है कि दुनिया में कहीं भी ऐसा कोई म्यूज़ियम नहीं है, जहां आप शराब से संबंधित सामानों को देख सकें.

cntraveller

उन्होनें कहा कि ‘अगर आप स्कॉटलैंड जाते हैं, तो वहां के लोग अपने यहां की शराब को लेकर काफ़ी ख़ुश होते  हैं. रूस के लोग भी अपने यहां की शराब को लेकर उत्साही हैं. वहीं, भारत में हम शराब को अलग तरह से पेश करते हैं. ऐसे में मैंने शराब को समर्पित भारत के पहले संग्राहलय को खोलने का फ़ैसला किया.’

वहीं, एल्कोहल संग्रहालय के सीईओ अर्मांदो डुआर्टे ने कहा कि ‘शराब गोवा वासियों की मेहमान नवाज़ी का प्रतीक रही है. साल 2016 में सरकार ने फ़ेनी को ‘हेरिटेज ड्रिंक’ घोषित किया था. ये ज़रूरी भी है क्योंकि कई संस्कृतियों ने अपने सांस्कृतिक पेय जैसे शैंपेन और वोदका को अपनाया है.’

बता दें, म्यूज़ियम के अंदर चार कमरों में एग्जीबीशन के लिए पुराने मिट्टी के बर्तन रखे गए हैं. 16 वीं शताब्दी के माप उपकरण भी हैं, जो फ़ेनी देते समय इस्तेमाल किए जाते थे. इसके अलावा एक प्राचीन लकड़ी का शॉट डिस्पेंसर भी मौजूद है. लोगों के लिए ये संग्रहालय दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे