भारत-पाक बॉर्डर पर फहराया गया 360 फ़ीट का सबसे ऊंचा तिरंगा

Vishu

भारत ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए इंडो-पाक अटारी बॉर्डर पर 110 मीटर लंबा यानि 360 फुट ऊंचाई वाला झंडा फहराया है. माना जा रहा है कि इस झंडे से पाकिस्तान कदम भर की दूर भर स्थित है.

पंजाब के मंत्री अनिल जोशी ने भारत के इस सबसे लंबे ऊंचाई वाले झंडे का उद्घाटन किया. इस तिरंगे की लंबाई 110 मीटर होगी, वहीं ये 24 मीटर चौड़ा होगा और इसका वज़न 55 टन है.

इस Flag Post को वाघा बॉर्डर पर लगाया गया है और ये सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां पर अक्सर पर्यटक ढलते सूरज़ के समय बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी देखने आते हैं.

इस प्रोजेक्ट पर 3.50 करोड़ का खर्चा आया है. ये पोस्ट अमृतसर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ऑथोरिटी का प्रोजेक्ट है, जो पंजाब सरकार के अधीन आता है.

अधिकारियों के मुताबिक, पंजाब में चल रहे विधानसभा चुनाव की वजह से राज्य में मोरल कोड ऑफ़ कंडक्ट लागू था, लेकिन जोशी ने इस प्रोजेक्ट के लिए इलेक्शन कमीशन से खास परमिशन ली थी.

पाकिस्तान गैलरी से आए लोग भी भारत के झंडे को बेहद दिलचस्पी के साथ देख रहे थे. रिपोर्ट के अनुसार, भारत की शान इस तिरंगे को पाकिस्तान के लाहौर से भी देखा जा सकता है.

Rediff

वर्तमान में भारत का सबसे ऊंचे झंडा रांची में स्थित है, जिसकी ऊंचाई 300 फीट है. गौरतलब है कि अमृतसर शहर में इससे पहले भी 170 फ़ीट लंबा तिरंगा मौजूद है. ये तिरंगा रंजीत एवेन्यू पब्लिक पार्क में स्थित है.

गौरतलब है कि पहले इस तिरंगे को 26 जनवरी पर फहराने का फैसला किया गया था, लेकिन तकनीकी कारणों से इसे टाल दिया गया. मीडिया से बात करते हुए जोशी ने बताया कि ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था और आज उनका ये सपना पूरा हो गया है. इस झंडे को टूरिस्म बिल्डिंग पर स्थापित किया गया है जिसकी बॉर्डर से दूरी केवल 150 मीटर है.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे