भारतीय सेना ने ‘पेडोंगी खच्चर’ को सम्मान देने के लिए, उसके नाम पर रखा एक ऑफ़िसर्स मेस का नाम

Rashi Sharma

इंडियन आर्मी ने सेना के जानवरों की निष्फल सेवा को सम्मान देते हुए दिल्ली की पोलो रोड स्थित ऑफ़िसर्स मेस का नाम सबसे अधिक और लम्बे समय से फौज के लिए काम करने वाले खच्चर पेडोंगी के नाम पर रखा गया है. पेडोंगी करीब 30 साल तक भारतीय सेना से जुड़ा रहा था.

HT की एक खबर के मुताबिक़, भारतीय सेना में कार्यरत खच्चर पेडोंगी का नाम सिक्किम के पेडोंग शहर के नाम पर था, वो 1962 में सेना से जुड़ा और 1998 में उसकी मौत हुई. दूसरे खच्चरों, जो उनके खुरों की संख्या की वजह से पहचाने जाते हैं, उनमें से पेडोंगी एक अपवाद था. वो दूसरे खच्चरों से एकदम अलग था.

hindustantimes

रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय सेना की पशु यातायात यूनिट के पास 6,000 से 8,000 तक खच्चरों की एक सेना है. ये खच्चर ऊंचाई पर सवारी और लोड-ले जाने के लिए इस्तेमाल किये जाते थे. इन खच्चरों ने 1999 में हुए कारगिल युद्ध में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. आने वाले समय में सेना के ऊंचाई वाले इलाकों में ऑल-टेरेन वेहिकल (एटीवी) लगाने की योजना बनाई जा रही है, जिससे पशु यातायात यूनिट (एटी) का काम न के बराबर हो जाएगा.

scoopwhoop

एक आर्मी ऑफ़िसर ने Bangalore Mirror को बताया, ‘खच्चरों को बहुत बुद्धिमान जानवर माना जाता है. अगर आप इनको एक बार रास्ता दिखा दें, तो अगली बार वो आपको रास्ता दिखाएंगे.’ इनको सेना में तब भर्ती किया जाता है, जब ये 2-3 साल की हो जाते हैं और उसके बाद इनको निश्चित मायलेज और भारी सामान को तय स्थान पर ले जाने की ट्रेनिंग दी जाती है.

लेफ्टिनेंट जनरल बीएस संधू का मानना है कि पेडोंगी द्वारा सेना में दिए गए योगदान के लिए ये एक उचित श्रद्धांजलि है. संधू ने सबसे लम्बी अवधि तक अपनी सेवा देने के लिए पेडोंगी का नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज कराया है.

पेडोंगी को भारतीय सेना का सबसे अधिक सेवा देने वाला खच्चर माना जाता है.

Source: indiatimes

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे