आतंकी ठिकानों पर Air Strikes के कुछ घंटों बाद भारतीय सेना ने शेयर की ‘दिनकर’ की एक कविता

Rashi Sharma

पुलवामा आतंकी हमले के ठीक 12 दिन बाद आज सुबह करीब 3:30 बजे भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर उनके आतंकी ठिकानों पर बमबारी की. भारतीय वायु सेना ने 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमानों से LoC पार कर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर 1000 किलो बम गिराकर आतंकवादी ठिकानों का ख़ात्मा किया है. सूत्रों के अनुसार, इन स्ट्राइक्स में जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहीद्दीन, लश्कर-ए-तौयबा के ठिकानों का ख़ात्मा होने के साथ-साथ 200-300 आतंकियों के मारे जाने की ख़बर है.

Indian Express

वायुसेना की इस कार्रवाई के कुछ घंटों बाद अतिरिक्त महानिदेशक, जन सूचना (ADGPI) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ के खंड काव्य रश्मि-रथी की कविता ‘शक्ति और क्षमा’ की कुछ पंक्तियों को ट्वीट किया गया है.

जिस कविता की पंक्तियों को भारतीय सेना के ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया गया है वो पूरी कविता कुछ इस प्रकार हैं:

‘क्षमा, दया, तप, त्याग, मनोबल
सबका लिया सहारा
पर नर व्याघ्र सुयोधन तुमसे
कहो, कहां, कब हारा?

क्षमाशील हो रिपु-समक्ष
तुम हुए विनीत जितना ही, 
दुष्ट कौरवों ने तुमको
कायर समझा उतना ही.

अत्याचार सहन करने का
कुफल यही होता है
पौरुष का आतंक मनुज
कोमल होकर खोता है.

क्षमा शोभती उस भुजंग को
जिसके पास गरल हो
उसको क्या जो दंतहीन
विषरहित, विनीत, सरल हो.

तीन दिवस तक पंथ मांगते 
रघुपति सिन्धु किनारे,
बैठे पढ़ते रहे छन्द
अनुनय के प्यारे-प्यारे.
उत्तर में जब एक नाद भी
उठा नहीं सागर से
उठी अधीर धधक पौरुष की
आग राम के शर से.

सिन्धु देह धर त्राहि-त्राहि
करता आ गिरा शरण में
चरण पूज दासता ग्रहण की
बंधा मूढ़ बन्धन में. 

सच पूछो, तो शर में ही
बसती है दीप्ति विनय की,
सन्धि-वचन संपूज्य उसी का
जिसमें शक्ति विजय की.’

सहनशीलता, क्षमा, दया को
तभी पूजता जग है
बल का दर्प चमकता उसके
पीछे जब जगमग है.’ 
 
 

इस पोस्ट के साथ-साथ भारतीय सेना ने एक फ़ोटो भी शेयर की है. हैशटैग के साथ इस पोस्ट में #IndianArmy #AlwaysReady लिखा गया है. इसके साथ ही हैशटैग #NationFirst भी लगाया है.

ADG PI – INDIAN ARMY

शांति से बढ़कर, ‘दिनकर’ की ये कविता कहती है, यह तभी संभव है जब आप एक शक्तिशाली स्थिति में हों और जीतने में सक्षम हों.

गौर करने वाली बात ये है कि भारतीय सेना का साहित्य से बहुत गहरा नाता है. अकसर भारतीय सेना अपने ट्विटर हैंडल और सोशल मीडिया साइट्स पर भारतीय साहित्यकारों की कविताओं और रचनाओं को शेयर करती रहती है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे