पूरी दुनिया में हर हिंदुस्तानी की पहचान यहां की सादगी और संस्कारों के लिए होती है. हम जहां भी जाते हैं अपने सादेपन और अपने संस्कारों को साथ ले कर जाते हैं. ऐसी ही भारतीय संस्कारों की झलक शिकागो में Illinois Institute of Technology के कनवोकेशन के मौके पर भी देखने को मिली.
डिग्री लेने के लिए जब यहां गौरव नाम के स्टूडेंट्स को बुलाया गया, तो डिग्री लेने के बाद उसने गुरु-शिष्य परंपरा को निभाते हुए डीन के पैर छुए. गौरव के इस तरह से पैर छूने से वहां मौजूद हर शख़्स कंफ्यूज़ नज़र आया, पर सोशल मीडिया में लोगों ने गौरव का जम कर स्वागत किया.
सच कहा है आप इंडिया से किसी इंडियन को निकाल सकते हैं, पर किसी इंडियन के दिल से इंडिया को नहीं निकाल सकते.