बेटी को जर्मनी से ‘घर वापसी’ के लिए लड़ रहा है कपल, Mrs Chatterjee Vs Norway जैसी कहानी है इनकी

J P Gupta

Indian Couple Fights To Get Daughter Back: 2011 में एक इंडियन कपल ने नॉर्वे में अपने बच्चों को पाने की लड़ाई लड़ी थी. वहां की सरकार ने सांस्कृतिक मतभेद का तर्क देते हुए उनपर ये आरोप लगाया था कि वो बच्चों की सही देखभाल नहीं कर रहे हैं. 

indianexpress

अपने बच्चों को पाने के लिए उन्होंने काफ़ी संघर्ष किया और ये लड़ाई जीती भी. अब इस पर एक मूवी भी Mrs Chatterjee Vs Norway बन गई है जो इस वीकेंड रिलीज़ हो रही है. लेकिन आज हम इस फ़िल्म की नहीं इसी कहानी से मिलती-जुलती एक और इंडियन कपल की बात करेंगे, जो जर्मनी में कुछ ऐसे ही केस का सामना कर रहे हैं.

Indian Couple Fights To Get Daughter Back

ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी के Chef की Salary जान उड़ जाएंगे होश, दिल्ली के MLA को भी नहीं मिलती इतनी सैलरी

2021 से फ़ॉस्टर केयर में है बेटी

telegraphindia

हम बात कर रहे हैं जर्मनी में रहने वाले भावेश और धारा शाह की. इनकी बेटी को साल 2021 की में वहां की सरकार ने अपनी कस्टडी में लेकर फ़ॉस्टर केयर में भेज दिया. उन पर बेटी के साथ सेक्सुअल असॉल्ट करने के आरोप लगे हैं, जो ग़लत हैं. धारा शाह ने एक इंटरव्यू में बताया समस्या तब खड़ी हुई जब उनकी बेटी अरिहा शाह का एक एक्सीडेंट का शिकार हुई. उनकी बेटी के जननांगों पर चोट लग गई. उन्होंने तुरंत बेटी को अस्पताल पहुंचा उसका इलाज करवाया.

ये भी पढ़ें: ये महिला jeevansathi.com से ढूंढ रही नौकरी, लोग इस अनोखे तरीक़े के हुए फ़ैन

दंपत्ति पर लगे असॉल्ट के आरोप

indiatoday

इस बात का पता जब वहां के प्रशासन को लगा तो उन्होंने बेटी को ठीक होने के बाद फ़ॉस्टर केयर सेंटर भेज दिया. शाह दंपत्ति ने बताया कि डॉक्टर्स ने रिपोर्ट में असॉल्ट की बात नहीं मेंशन की फिर भी उन्होंने उनकी एक न सुनी और उनकी बेटी से उनको अलग कर दिया. अब लगभग 1.5 साल हो गए हैं और अभी तक उन्हें उनकी बेटी वापस नहीं मिली है.

मदद की तलाश में आए भारत

story

धारा शाह का कहना है कि केस लड़ते-लड़ते वो कर्ज तले दब गए हैं, होली के दौरान उन्होंने बेटी को बाहर त्यौहार मनाने के लिए आने का आग्रह किया था, लेकिन जर्मनी के प्रशासन ने उनकी कोई हेल्प नहीं की. थक हारकर उन्हें इंडिया आना पड़ा. यहां आकर उन्होंने सबसे पहले महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई.

पीएम मोदी से की मदद की अपील

twitter

उन्होंने पीएम मोदी से भी अपील की है अपनी बेटी को वापस पाने के लिए. धारा शाह ने बताया कि, फ़ॉस्टर केयर में उनकी बेटी को हिंदी भाषा नहीं सिखाई जा रही है और न ही भारतीय परंपरा का कोई ज्ञान उसे दिया जा रहा है. बेटी से मिलने की उनकी अर्जी तक खारिज कर दी गई. 

मामले को ज़बरदस्ती खींच रहे

etvbharat

धारा ने कहा‘DNA टेस्ट, मेडिकल जांच और पुलिस जांच रिपोर्ट देने के बाद भी अथॉरिटी ने असॉल्ट का केस तो हटा लिया गया, लेकिन अभी तक उन्होंने हमारी बेटी को नहीं लौटाया. Berlin Child Care अधिकारी मामले को ज़बरदस्ती खींच रहे हैं. मगर मैं हार मानने वाली नहीं हूं.’

वहां पर उनकी निष्पक्ष सुनवाई नहीं हो रही थी, इसलिए अब वो भारत लौटे हैं. उन्हें उम्मीद है कि यहां की सरकार उनको न्याय दिलाने में मदद करेगी. इस सिलसिले में दंपत्ति ने विदेश मंत्री जयशंकर से भी हाथ जोड़ मदद करने की अपील की है. उनका मानना है कि यदि पीएम और विदेश मंत्री इस मामले को देखेंगे तो उन्हें जल्द न्याय मिलेगा.

आपको ये भी पसंद आएगा
17 करोड़ का लहंगा, 5 करोड़ का LCD वेडिंग कार्ड, ये थी भारत की सबसे महंगी शादी, देखिये तस्वीरें
सीमा हैदर की तरह पाकिस्तान की ‘ज़ावेरिया ख़ानम’ भी प्रेमी से मिलने आई भारत, अगले साल करेंगे शादी
भारत वर्ल्ड कप हार गया और ये कुछ रिएक्शंस हैं जो बताते हैं कि हम भारतीय अभी कैसा महसूस कर रहे हैं
इस शख्स ने भारत बनाम न्यूज़ीलैंड सेमीफ़ाइनल मैच में मंगवाई 240 अगरबत्तियां, जानें क्या है पूरा माजरा?
World Cup 2023: भारत-न्यूज़ीलैंड मैच के दौरान बॉलीवुड सेलेब्स की ये तस्वीरें हो रही हैं काफ़ी Viral
भारत के पहले सीरियल ‘हम लोग’ से किया औरतों को प्रेरित, 22 वर्ष में बनी समाज सेविका, पहचान कौन?