IIT कानपुर से लेकर NIFT तक देश के वो 6 इंस्टीट्यूट्स, जो Extraordinary Facilities के लिए फ़ेमस हैं

Kratika Nigam

Indian Institutes Have Most Extraordinary Facilities: भारत में एजुकेशन और एजुकेशन सेंटर्स दोनों का ही बहुत महत्व है. यहां पर लोग खाना बाद में खाते हैं पहले बच्चे के एडमिशन के लिए पैसा जोड़ने लगते हैं. यही कारण है कि भारत कई प्रसिद्ध कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज़ का केंद्र है जिनमें डीयू, जेएनयू, जामिया, NIFT, IIT और व्हिसलिंग वुड्स सहित कई बड़े संस्थानों के नाम शामिल हैं. ये सभी संस्थान पढ़ाई के मामले में तो चर्चित हैं ही साथ ही इनकी अविश्वसनीय सुविधाएं इसे और भी ज़्यादा चर्चा का विषय बनाती हैं.

Image Source: newlookschool

भारत के ऐसे ही 6 इंस्टीट्यूट के बारे में बताएंगे, जो एक्स्ट्राऑर्डिनेरी सुविधाओं (Indian Institutes Have Most Extraordinary Facilities) से लैस हैं.

ये भी पढ़ें: ये हैं विश्व की वो 6 सबसे Populated Buildings, जहां मधुमक्खियों की तरह रहते हैं लोग

1. IIT Kanpur

IIT को Flight Laboratory के नाम से भी जाना जाता है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर के परिसर में एक हवाई पट्टी (Airstrip) है. इसकी लैब में तीन सिंगल इंजन वाले हवाई जहाज़ हैं, पाइपर सुपर क्यूब, सेसना स्काईलेन, पाइपर साराटोगा. यहां पर हवाई जहाज़ उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है. इनके Aerospace Engineering के छात्र हवाई जहाज़ के प्रदर्शन का संग्रह, विश्लेषण और मूल्यांकन करने के लिए हिस्सा भी लेते हैं.

Image Source: ytimg

2. King’s College India

रोहतक में भारत के पहले ब्रिटिश बोर्डिंग स्कूल के रूप में फ़ेमस, King’s College India में छात्रों के लिए एक बहुत ही बड़ा शतरंज बोर्ड है. इनकी आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, ये सुविधा स्टूडेंट्स की सोच, क्रिटिविटी और तार्किक तर्क को बढ़ावा देती है.

Image Source: kingscollegeindia

3. Sri Ramachandra University

चेन्नई में श्री रामचंद्र मेडिकल कॉलेज में भारत में क्रिकेटरों के लिए एकमात्र International Cricket Council (ICC) से मान्यता प्राप्त ट्रेनिंग सेंटर है. Centre for Sports Science (CSS)-Whatmore Centre For Cricket भी है, जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीमों के लिए नेट-प्रैक्टिस की सुविधा है. कथित तौर पर अफ़ग़ानिस्तान के अंडर-19 क्रिकेटरों ने भी 2017 में विश्व कप क्वालीफ़ायर से पहले यहां ट्रेनिंग ली थी.

Image Source: googleusercontent

4. Good Shepherd Int. School

Education World के अनुसार, ऊटी के Good Shepherd Int. School में NASA का रजिस्टर्ड सेंटर है जहां स्टूडेंट्स को लीडरशिप ट्रेनिंग और फ़ील्ड स्टडी कराई जाती है. इस सुविधा के माध्यम से, स्कूल छात्रों के लिए US Space Camp NASA के लिए वार्षिक दौरे का आयोजन करता है. नासा स्पेस कैंप कार्यक्रम में तीन कोर्स, एविएशन चैलेंज, स्पेस एकेडमी और रोबोटिक्स हैं और ये तीन हफ़्ते में पूरा होता है.

Image Source: gsis

ये भी पढ़ें: भारत की वो 7 ऐतिहासिक इमारतें जो अपने अंदर छुपाए बैठी हैं कई गुप्त तहख़ानों और सुंरगों के राज़

5. Whistling Woods International

फ़िल्म निर्माता सुभाष घई के व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल में भारत का पहला यूट्यूब स्पेस है, जो फ़िल्म सिटी, मुंबई में है. ये WWI छात्रों के लिए एक प्रोडक्शन सुविधा है जहां वे YouTube वीडियो निर्माताओं के साथ सहयोग करते हैं और YouTube पर डिजिटल वीडियो कंटेंट को फ़िल्मा सकते हैं, एडिटिंग और अपलोड भी कर सकते हैं.

Image Source: ytimg

6. NIFT

इसकी आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, NIFT के देश भर में 16 रिसोर्स सेंटर हैं जिनमें लाइब्रेरी और म्यूज़ियम भी शामिल हैं. यहां पूरे भारत से सीखने के संसाधनों और सांस्कृतिक कलाकृतियों को एकत्र किया गया है जो पूरे देश और अन्य देशों से क्षेत्रीय परिधानों को प्रदर्शित करता है. NIFT दिल्ली अपने रिसोर्स सेंटर में 15,000 से अधिक पुस्तकें होने का दावा करता है.

Image Source: ytimg

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे