भारतीय मूल के 10 CEO, जो दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों की कमान संभाल रहे हैं

Vidushi

Indian Origin CEO : वर्तमान में आपसी जुड़ाव और गतिशील दुनिया में, भारतीय CEO ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार परिदृश्य पर अपनी पहचान बनाई है. मल्टीनेशनल कंपनियों का नेतृत्व करने से लेकर नवीनतम स्टार्टअप्स की पहचान बनाने तक, भारतीय मूल के सीईओ ने अपनी अतुलनीय व्यावसायिक बुद्धिमता, उद्यमी भाव, और नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन किया है.

इस आर्टिकल में, हम 10 ऐसे भारतीय मूल के सीईओ के सफ़लता की कहानियों और उनकी उपलब्धियों को बताएंगे, जिन्होंने सीमाओं को तोड़कर, उद्योगों में बदलाव लाए और वैश्विक अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान किया है. उनकी कहानियां न केवल भारतीय मूल के उद्यमियों और पेशेवरों के लिए प्रेरणा का कारण हैं, बल्कि ये विदेशी अर्थव्यवस्था में भारतीय प्रोफ़ेशनल्स के बहुमूल्य योगदान का महत्व भी दिखाती हैं.

1- अरविन्द कृष्णा (IBM ग्रुप के CEO)

कानपुर की इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के पूर्व छात्र, अरविंद कृष्णा दो दशकों से अधिक समय से आईबीएम के साथ हैं. उरबाना-चैंपियन में इलिनोइस विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी पूरी करने के बाद, कृष्णा की सरासर प्रतिभा ने उन्हें वो पहचान दिलाई जिसके वे पूरी तरह से हक़दार थे. उन्होंने 31 जनवरी 2020 को आईबीएम ग्रुप के अगले सीईओ के रूप में वर्जीनिया रोमेट्टी की जगह ली थी.

2- सुंदर पिचाई (गूगल के सीईओ)

एक भारतीय अमेरिकी व्यापार कार्यकारी पिचाई सुंदरराजन, ने 2004 में Google के साथ अपना करियर शुरू किया. लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन के पद छोड़ने के बाद अल्फाबेट के अब पदोन्नत सीईओ, शुरू में एक प्रबंधन कार्यकारी के रूप में शामिल हुए थे. तमिलनाडु के मदुरै में जन्मे सुंदर इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर और कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के एक प्रतिष्ठित पूर्व छात्र हैं.

ये भी पढ़ें: अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं

3- सत्या नडेला (माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ)

कभी माइक्रोसॉफ्ट के कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म के निर्माण और संचालन के लिए जिम्मेदार, हैदराबाद में जन्मे सत्या नडेला 2014 से इस कंपनी के सीईओ हैं. हैदराबाद से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करने के बाद, नडेला ने विस्कॉन्सिन-मिल्वौकी विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में एम.एस किया. एक विनम्र तेलुगु परिवार में जन्मे, सत्या नडेला ने माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी से पहले सन माइक्रोसिस्टम्स में काम किया था.

4- शांतनु नारायण (एडोब Inc के सीईओ)

हैदराबाद में जन्मे शांतनु नारायण 2007 से Adobe Inc. के सीईओ और चेयरमैन हैं. हैदराबाद के उस्मानिया विश्वविद्यालय, से बैचलर की डिग्री प्राप्त करने के बाद, नारायण ने बर्कले के कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, से एमबीए की उपाधि प्राप्त की. उनके पेरेंट्स वर्किंग थे. नारायण मेहनती थे और एडोब में शामिल होने से पहले ऐप्पल में भी उन्होंने काफ़ी काम किया.

5. अजय बंगा (मास्टरकार्ड के सीईओ)

अजय बंगा साल 1981 बैच के IIM अहमदाबाद के पूर्व छात्र रहे हैं. अजय को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने 23 फ़रवरी 2023 को वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट के तौर पर नामित किया था. वो वर्तमान में एक निजी इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक में वाइस चेयरमैन हैं. अजय ने नेस्ले से अपने करियर शुरुआत की थी. मास्टरकार्ड में कार्यकारी अध्यक्ष बनने से पहले, वो सिटीग्रुप एशिया पैसिफ़िक के सीईओ थे.

6. जयश्री उल्लल (अरिस्ता नेटवर्क्स की सीईओ)

लंदन में जन्मी और नई दिल्ली में पली-बढ़ी, जयश्री उल्लाल एक अमेरिकी अरबपति व्यवसायी हैं, जो 2008 से अरिस्टा नेटवर्क्स की सीईओ हैं. सैन फ्रांसिस्को स्टेट यूनिवर्सिटी से स्नातक करने के बाद, उन्होंने सांता क्लारा विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री पूरी की. फोर्ब्स पत्रिका ने उन्हें 2010 में नेटवर्किंग उद्योग में टॉप पांच सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक के रूप में नामित किया था.

7. जॉर्ज कुरियन (नेट एप के सीईओ)

केरल के जुड़वां ‘कुरियन ब्रदर्स’ भी इस लिस्ट में शामिल हैं. इनके नाम जॉर्ज कुरियन और थॉमस कुरियन हैं. ये दोनों भाई प्रिंसटन विश्वविद्यालय से स्नातक हैं. लेकिन उन्होंने IIT चेन्नई से पढ़ाई की थी, लेकिन 6 महीने बाद वो अमेरिका चले गए. थॉमस कुरियन Google Cloud और जॉर्ज कुरियन NetApp के सीईओ हैं. थॉमस कुरियन ने प्रिंसटन विश्वविद्यालय Summa Cum Laude से स्नातक किया, जबकि जॉर्ज ने दूसरा स्थान हासिल किया था.

8.  निकेश अरोड़ा (पालो ऑल्टो नेटवर्क्स के सीईओ)

उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में जन्मे निकेश अरोड़ा जून, 2018 से पालो ऑल्टो नेटवर्क्स के सीईओ हैं. Google कार्यकारी के रूप में कार्य करने के बाद, निकेश 2014 में सॉफ्टबैंक समूह के अध्यक्ष के रूप में शामिल हुए. वायु सेना के बैकग्राउंड से आने वाले, निकेश ने अपनी सफ़लता के लिए कड़ी मेहनत की और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बीएचयू और पूर्वोत्तर विश्वविद्यालय के बोस्टन कॉलेज, के पूर्व छात्र हैं.

ये भी पढ़ें:  IIT से निकले ये 7 मास्टरमाइंड, जिनका फ़िल्म, बिज़नेस से लेकर राजनीति तक में जलवा कायम है

9. संजय मेहरोत्रा (माइक्रोन टेक्नोलॉजी के सीईओ)

गैर-वाष्पशील सेमीकंडक्टर मेमोरी उद्योग में 30 वर्षों के अनुभव के साथ, मेहरोत्रा ​​हर तरह से अग्रणी हैं. 1988 में सैनडिस्क के सह-संस्थापक और 2016 तक उनके अध्यक्ष और सीईओ के रूप में काम करने के बाद, मेहरोत्रा ​​​​को फरवरी 2017 में माइक्रोन टेक्नोलॉजी के नए सीईओ के रूप में चुना गया था. दिल्ली के संजय मेहरोत्रा BTS पिलानी के पूर्व छात्र हैं और उनके पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान में मास्टर डिग्री है.

10. लक्ष्मण नरसिम्हन (स्टारबक्स के सीईओ)

पेप्सिको के चीफ़ कमर्शियल ऑफिसर के रूप में नेतृत्व करने के बाद, लक्ष्मण नरसिम्हन सितंबर 2019 में रेकिट बेंकिज़र के सीईओ बने. इसके बाद हाल ही में उन्हें स्टारबक्स का सीईओ बनाया गया है. पुणे से अपनी इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद, लक्ष्मण ने पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय के द लॉडर इंस्टीट्यूट से एमए किया और व्हार्टन स्कूल से एमबीए किया. उन्हें एक बहुभाषी वक्ता के रूप में जाना जाता है और वो छह भाषाएं बोल सकते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जापान से लेकर इंडिया तक, जानिए इन 10 देशों के लोग सोशल मीडिया पर एक दिन में कितना टाइम बिताते हैं
सिगरेट पीने के मामले में कौन सा देश है टॉप पर, जानिए भारत समेत इन 10 देशों का हाल
दुनिया का सबसे महंगा आलू, जिसके 1 किलो की क़ीमत में एक तोला सोना ख़रीदा जा सकता है
डिज़ाइन और कलाकारी के मामले में ये हैं दुनिया के 10 सबसे ख़ूबसूरत और भव्य एयरपोर्ट
दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन जिसमें हैं 44 प्लेटफ़ॉर्म और जहां से रोज़ गुज़रती हैं 660 ट्रेनें
Azature: दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश, जिसको खरीदने के लिए ज़िन्दगीभर की सैलरी भी कम पड़ सकती है