इस्लामोफ़ोबिक विचारधारा के चलते कनाडा में एक भारतीय मूल के शख़्स को गंवानी पड़ी अपनी नौकरी

J P Gupta

कनाडा में एक भारतीय मूल के शख़्स सोशल मीडिया पर एंटी-मुस्लिम पोस्ट शेयर की थी. इसके बाद उसे अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा. उसने स्थानीय प्रशासन के एक नए क़ानून का विरोध किया था, जिसमें मुस्लिम लोगों को भी अज़ान के लिए लॉउड स्पीकर लगाने की छूट की इजाज़त दी गई थी.

इस नए क़ानून के बारे में कनाडा के Brampton शहर के मेयर Patrick Brown ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘ध्वनि प्रदूषण को लेकर जो नियम थे वो 1984 में बनाए गए थे. इसमें चर्च के घंटे की आवाज़ को छूट दी गई थी. हम साल 2020 में हैं और इससे अन्य धर्मों के लोगों भी छूट दी जानी चाहिए. इसलिए मुस्लिम समुदाय के लोग भी सूर्यास्त के समय अज़ान के लिए लॉउड स्पीकर का यूज कर सकते हैं.’ 

इनके इस ट्वीट पर भारतीय मूल के एक शख़्स रवि हुड्डा ने आपत्ति जताते हुए ट्विटर पर लिखा-‘आगे क्या? अब ऊंट और बकरी सवार लोगों के लिए अलग से लेन बनेंगी. घर में जानवरों को मारने की इजाज़त दी जाएगी. सभी महिलाओं को ख़ुद को सिर से पैर तक ढकना होगा. ये सब किस लिए कुछ लोगों को ख़ुश करने और उनके वोट हासिल करने के लिए.’

उनके इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर बवाल हो गया. कनाडा के लोग उदारवादी सोच के लिए जाने जाते हैं. वो ऐसी सोच का समर्थन नहीं, बल्कि जमकर विरोध करते हैं. हुआ भी ऐसा ही. लोगों ने रवि हुड्डा का जमकर विरोध किया. यहां तक कि वो उनके बारे में जानकारी निकाल कर उन्हें जॉब से निकालने के लिए कहने लगे. यहां देखिए लोग क्या कह रहे हैं;

रवि हुड्डा ने अपना ये ट्वीट फ़िलहाल डिलीट कर दिया है और अपने अकाउंट पर प्राइवेसी लगा दी है. वहीं दूसरी तरफ Peel District School Board जिसके रवि सदस्य थे, उन्होंने भी उन्हें काउंसिल के पद से हटा दिया.

इसके साथ ही रवि जिस रियल स्टेट कंपनी(RE/MAX) के साथ काम करते थे, उसने भी तत्काल रूप से उनका अनुबंध समाप्त करने की घोषणा ट्विटर पर की है.

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे