न्यूज़ीलैंड में भारतीय मूल के सांसद डॉ. शर्मा ने संस्कृत में ली शपथ, देखें वीडियो

Abhay Sinha

भारतीय मूल के डॉक्टर गौरव शर्मा ने न्यूज़ीलैंड की संसद में संस्कृत में शपथ लेकर इतिहास रच दिया. हाल ही में न्यूज़ीलैंड में हुए चुनावों में वो हैमिल्टन वेस्ट से लेबर पार्टी के टिकट पर सांसद चुने गए हैं.

indiatimes

33 साल के डॉ. गौरव मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के निवासी हैं. उन्होंने नेशनल पार्टी के Tim Macindoe को 4,386 से अधिक मतों से हराया है. गौरव इससे पहले 2017 में भी चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन तब उन्हें हार मिली थी.

न्यूज़ीलैंड में इंडिया के हाई कमिश्नर मुक्तेश परदेशी ने ट्वीट किया कि, न्यूज़ीलैंड पार्लियामेंट में सबसे कम उम्र के नवनिर्वाचित सांसद डॉ. गौरव शर्मा ने पहले स्थानीय भाषा माउरी में शपथ ली, फिर उन्होंने संस्कृत भाषा में शपथ ली. डॉ. गौरव का ये कदम भारत और न्यूजीलैंड के सांस्कृतिक विरासत के प्रति उनके गहरे समर्पण को दिखाता है.  

एक ट्विटर यूज़र को जवाब देते हुए डॉ. गौरव ने कहा कि उन्होंने संस्कृत भाषा को इसिलए चुना क्योंकि इसका हर भारतीय भाषा से किसी न किसी रूप से जुड़ाव है.

बता दें, डॉ. गौरव शर्मा 1996 में न्यूज़ीलैंड गए थे. अपने परिवार के शुरुआती संघर्षों को याद करते हुए उन्होंने The Tribune को बताया कि उनके पिता को छह सालों तक कोई स्थायी नौकरी नहीं मिली थी. हालांकि, उनकी कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि आज गौरव इतने बड़े पद तक पहुंचने में कामयाब रहे हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे