इस एयरलाइन्स ने दुनिया की सबसे लम्बी उड़ान का रिकॉर्ड बनाया है और इसे करने वाले दो पायलट भारतीय हैं

J P Gupta

बीते शुक्रवार को दुनिया की सबसे लंबी उड़ान भर कर Singapore Airlines ने इतिहास रच दिया. इस फ़्लाइट ने सिंगापुर से नेवार्क का 16,800 किलोमीटर का सफ़र 19 घंटों में पूरा किया. इसे सार्थक करने में दो भारतीय मूल के पायलेट का भी हाथ है.  

b’Source:xc2xa0xc2xa0′

5 साल पहले Singapore Airlines ने घाटे के चलते इस फ़्लाइट को बंद कर दिया था. मगर अब इसे नए Airbus A350 Ultra Long Range (ULR) की मदद से फिर से शुरू किया गया है. इसकी ख़ासियत ये है कि ये दूसरे प्लेन्स के मुकाबले 25 फ़ीसदी कम ईंधन की खपत करती है.

YouTube

इस एयरबस में क्रू मेंबर्स समेत 167 लोगों के बैठने की क्षमता है. Singapore Airlines के एक प्रवक्ता ने बताया कि, Changi-Newark की इस नॉनस्टॉप फ़्लाइट में 4 पायलेट थे. कैप्टन I. R. Chaudhury और Ruben Gamoo, दो Senior First Officers Maxx Tan और KH Lim. इनमें से 3 सिंगापुर के हैं. हालांकि उन्होंने उनके भारतीय होने की बात पर कोई कमेंट नहीं किया.

Airline Geeks

अभी तक सबसे लंबी उड़ान भरने वाली एयरलाइन्स में कतर एयरवेज़ का नाम शामिल था. कतर एयरवेज़ की ऑकलैंड-दोहा की फ़्लाइट ने 17 घंटे 40 मिनट में 14,535 किलोमीटर की दूरी तय की थी. लेकिन अब सिंगापुर एयरलाइंस ने नया रिकॉर्ड स्थापित कर उसे दूसरे पायदान पर खिसका दिया है.

thetimes.co.uk

इस एयरबस को उड़ाना किसी भी पायलेट के लिए बहुत ही मुश्किल होता है. मगर पिछले कुछ महीनों में भारतीय पायलेट्स ने ऐसी कई फ़्लाइट्स उड़ा कर अपनी क्षमता का लोहा मनवाया है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया कि एक रिपोर्ट के मुताबिक, तकरीबन 60 भारतीय मूल के पायलेट A380 विमान को Emirates और Etihad एयलाइन्स के लिए हैं उड़ान भर रहे हैं. सिंगापुर एयलाइन्स के 2000 पायलेट्स में भी कई भारतीय ही हैं.

Upgraded Points

एक भारतीय पायलेट ने बताया कि वैश्विक स्तर पर भारतीय पायलेट्स की सफ़लता को देखते हुए भारतीय एयरलाइन्स भी अब Boeing 787 और Airbus A320 जैसे बड़े हवाई ज़हाज़ को ख़रीद रही हैं. विस्तारा, स्पाइस जेट और जेट एयरवेज़ जैसी एयरलाइन्स ने भारी-भरकम विमानों से उड़ान भरना शुरू कर दिया है. इन्हें अभी तक विदेशी पायलेट उड़ाते आए हैं, पर अब भारतीय पायलेट्स की सफ़लता को देखते हुए देश में भी उनको ऐसे विमान उड़ाने का मौका मिलेगा.

Mother Nature Network

एक आंकड़े के अनुसार, विदेशी एयरलाइन्स में कैप्टन को 10.5 लाख रुपये और फ़र्स्ट ऑफ़िसर्स को 7.5 लाख रुपये हर महीने सैलरी देते हैं, वो भी टैक्स फ़्री. भारतीय पायलेट्स की सैलरी भी लगभग बराबर ही होती है पर वहां उनका वेतन कर मुक्त होने के कारण बहुत ही आकर्षक होता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे