किसी को थप्पड़ तो किसी को जूता पड़ा, नीतीश कुमार से पहले भी भारतीय राजनेताओं पर हो चुके हैं हमले

Abhay Sinha

नेता, जनता के लिए काम करते हैं. इसके लिए उन्हें लोगों के बीच में रहना पड़ता है. चाहें, कोई कितना बड़ा नेता हो जाए, मगर उसे अपनी नीतियों के प्रचार और सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए जनता के बीच जाना ही पड़ता है. मगर ये काफ़ी ख़तरे भरा होता है. क्योंकि, हर कोई नेता से ख़ुश हो, ये ज़रूरी नहीं. ऐसे में कई बार लोगों की नाराज़गी आक्रामक रुख भी अख़्तियार कर लेती है. 

ऐसा कई बार हो चुका है, जब नेताओं पर हमला हुआ है. कभी किसी नेता को थप्पड़ खाना पड़ा है, तो कभी उन पर जूता फेंका गया है. ऐसे भी नेता हैं, जिन्हें चाकुओं का हमला झेलना पड़ा है. तो चलिए जानते हैं उन भारतीय नेताओं के बारे में, जिन पर खुलेआम हमले हुए हैं.

ये भी पढ़ें: राजनीति ही नहीं, सिंगिंग और पेंटिंग भी कर लेते हैं हमारे नेता. देखिये इन 7 नेताओं का टैलेंट

1. नीतीश कुमार

dnaindia

ये सबसे हालिया उदाहरण हैं. बिहार के मुख्यमंंत्री नीतीश कुमार पर 27 मार्च 2022 को एक शख़्स ने हमला कर दिया. ये हमला उनके गृहनगर बख्तियारपुर में तब हुआ, जब वो एक स्थानीय अस्पताल के परिसर में राज्य के एक स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्र याजी की प्रतिमा के समक्ष उन्हें श्रद्धांजलि देने वाले थे. इस दौरान पीछे से आए व्यक्ति ने मंच पर चढ़कर नीतीश कुमार की पीठ पर हाथों से वार कर दिए. हालांकि, तुरंत ही पुलिस ने उस शख़्स को हिरासत में ले लिया. ये पूरी घटना कैमरे में क़ैद हो गई.

2. अरविंद केजरीवाल

tosshub

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर एक बार नहीं, बल्कि कई बार सार्वजनिक तौर पर हमले हो चुके हैं. 2019 में एक रोड शो के दौरान उन्हें एक शख़्स ने ज़ोर का थप्पड़ मार दिया था. उस शख्स ने उनकी जीप पर चढ़कर सबसे सामने ये कांड किया था.

3. जगन मोहन रेड्डी

deccanherald

YSR कांग्रेस के नेता जगन मोहन रेड्डी पर आंध्र प्रदेश के सीएम बनने से पहले हमला हुआ था.  साल 2018 में जब वो जब विजाग हवाई अड्डे पर थे, एक शख़्स उनके साथ सेल्फ़ी लेने पहुंचा. मगर अचानक ही उन पर चाकू से हमला कर दिया. रेड्डी के हाथ पर कट लगा था, और ख़ून भी बहने लगा था.

4. डॉ. मनमोहन सिंह

bbc

भारत के तत्कालीन प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पर साल 2009 में एक शख़्स ने जूता फेंका था. ये घटना तब हुई, जब मनमोहन सिंह अहमदाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. हालांकि, हमलावर का निशाना चूक गया था और जूता उन्हें लगा नहीं.

5. पी. चिदंबरम

financialexpress

अप्रैल 2009 में पी. चिदंबरम केंद्रीय गृह मंत्री थे, उस वक़्त एक पत्रकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन पर जूता फेंक दिया था. उसने 1984 के सिख दंगों के मामले में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को सीबीआई की क्लीन चिट के विरोध में ऐसा किया था. हालांकि, इस हमलावर का निशाना भी चूक गया था.

https://www.youtube.com/watch?v=2VsF_zp7ZJ0

6. शरद पवार

indianexpress

साल 2011 में एनसीपी प्रमुख शरद पवार कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में कृषि मंत्री थे. वो दिल्ली में एनडीएमसी सेंटर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे, इस दौरान एक शख़्स ने पवार को थप्पड़ मार दिया था. बताया गया था कि युवक बढ़ती महंगाई और पूरी व्‍यवस्था से नाराज़ था.

7. राहुल गांधी

deccanherald

साल 2016 में राहुल गांधी भी जूता कांड के शिकार हो चुके हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश में एक रोड शो के दौरान निशाना बनाया गया था. हालांकि, ये जूता राहुल को लगने के बजाय उस वक़्त कांग्रेस नेता और अभी बीजेपी यूपी के मंत्री जितिन प्रसाद को लगा था.

नेताओं की सुरक्षा के साथ इस तरह की चूक बेहद ख़तरनाक हो सकती है. नीतीश कुमार के मामले में भी हमलावर बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों को ज़्यादा ध्यान देने की ज़रूरत है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे