भारतीय रेलवे में निजीकरण का रास्ता साफ़, 109 जोड़ी रूटों पर दौड़ेंगी 151 निजी यात्री ट्रेनें

Maahi

केंद्र सरकार ने रेलवे में निजीकरण की तरफ़ पहला बड़ा क़दम उठा लिया है. रेल मंत्रालय ने देशभर के 109 रूटों पर 151 निजी यात्री ट्रेनें चलाने के लिए प्राइवेट कंपनियों को आमंत्रित किया है. ये पहली बार है जब रेलवे ने निजी कंपनियों से भी ट्रेन चलाने के लिए टेंडर मंगाए हैं. 

thehansindia

मंगलवार को रेलवे ने पैसेंजर ट्रेन सर्विस ऑपरेट करने के लिए प्राइवेट कंपनियों के लिए दरवाज़े खोल दिए हैं. इस दौरान प्राइवेट कंपनियां रेलवे के 12 ज़ोन के 109 रूट पर चलने वाली इन ट्रेनों को ऑपरेट कर पाएंगी. इससे 30 हज़ार करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट की संभावना है. आईआरसीटीसी फ़िलहाल देश में 2 निजी ‘तेजस ट्रेनों’ का संचालन कर रहा है. 

outlookindia

भारतीय रेलवे ने 35 सालों के लिए ये प्रोजेक्ट प्राइवेट कंपनियों को देगी. इस दौरान ट्रेन के परिचालन व रखरखाव की ज़िम्मेदारी निजी ऑपरेटर्स की होगी. ऑपरेटर्स को एनर्जी और हौलेज चार्ज खपत के हिसाब से देना होगा. निजी कंपनियां द्वारा ट्रेनों का संचालन समय की पाबंदी, विश्वसनीयता, ट्रेनों के रखरखाव आदि के अनुरूप ही करना होगा. 

zeenews

क्या ख़ास बात होगी इन निजी यात्री ट्रेनों की? 

क्या ख़ास बात होगी इन निजी यात्री ट्रेनों की? इन सभी ट्रेनों के डिब्‍बे ‘मेक इन इंडिया’ होंगे. सभी ट्रेन कम से कम 16 कोच की होंगी. इन ट्रेनों की अधिकतम रफ़्तार 160 किलो मीटर/घंटा होगी. इन निजी ट्रेनों में यात्रियों को सुरक्षा के साथ ही विश्व स्तरीय सुविधाएं भी मिलेंगी. सभी रेल गाड़ियों में ड्राइवर और गार्ड भारतीय रेलवे के होंगे. 

theprint

इंडियन रेलवे के मुताबिक़, इसका मकसद भारतीय रेल में नई तकनीक का विकास करना है, ताकि मेंटेनेंस कॉस्ट को कम किया जा सके. इसके अलावा रेलवे का दावा है कि इससे नई नौकरियों के अवसर भी पैदा होंगे.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे