शीशे की छत, मिनी पैंट्री और घुमने वाली सीटों के साथ विस्टाडोम कोच में भारतीय करेंगे यादगर सफ़र

Akanksha Tiwari

2020 में भारतीय रेलवे ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है. साल ख़त्म होने से पहले इंडियन रेलवे ने नए हाई-टेक अल्ट्रा-लक्ज़री विस्टाडोम कोच जनता के सामने रखे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, हाई-टेक विस्टाडोम कोच वाली रेल 180 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ती दिखाई देगी. जिसका सफ़लतापूर्वक स्पीड ट्रायल रन भी किया जा चुका है. 

indiatvnews

रेलवे मिनिस्टर पीयूष गोयल ने एक ट्वीट के ज़रिये सफ़ल ट्रायल रन की जानकारी साझा की है. इसके साथ ही उन्होंने ख़ूबसूरत और अद्भुत कोच का नज़ारा भी शेयर किया है. पीयूष गोयल का कहना है कि ये कोच यात्रियों के सफ़र को हमेशा के लिये यादगार बनायेंगे.

आइये जानते हैं भारतीय रेल के नये कोच की हर ओर इतनी तारीफ़ क्यों हो रही है: 

1. ख़ूबसूरत और आकर्षक कोच चेन्नई की इंटीग्रल कोच फै़क्ट्री ने तैयार किये हैं.  

Twitter

2. नये कोच में कांच की बड़ी-बड़ी खिड़कियां और छत है, जिससे यात्री सफ़र करते हुए आराम से बाहर का दृश्य देख सकते हैं. इसके साथ यात्री लोगों को ऑब्जर्वेशन लाउंज और सीट घुमाने की सुविधा भी दी गई है. 

Indian Times

3. कोच के ग्लासेस को Shatterproof बनाने के लिये उनमें Laminated Sheet लगाई गई हैं. 

ndtv

4. कहा जा रहा है कि हर कोच में 44 सीट होंगी, जिन्हें यात्री 180 डिग्री तक घुमा सकते हैं.

financialexpress

5. सीट में चार्जिंग प्वॉइंट भी दिया गया है. इसके अलावा संगीत प्रेमियों के लिये डिजिटल स्क्रीन और वाई-फ़ाई की सुविधा भी होगी. 

IndiaTimes

6. व्हीलचेयर पर आने वाले विकलांग व्यक्तियों के लिये बड़ा प्रवेश द्वार बनाया गया है.  

jagran

7. पैसेंजर को सामान रखने के लिये रैक भी दिया गया है.  

primetimes

8. जलपान के लिये मिनी पैंट्री है, जिसमें फ़्रिज से लेकर कॉफ़ी मेकर तक की सुविधा है.  

DJ

9. सबसे बड़ी बात है कि यात्रियों की सुरक्षा के लिये सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं.  

IndiaTimes

10. रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे के नये कोच सिर्फ़ चुनिंदा मार्गों के लिये बनाये गये हैं.  

india

लग्ज़री कोच के बारे में जानकर अच्छा लगा न. वाकिया अगर ट्रेन के कोच इनते सुंदर हो, तो यात्रा यादगार और सफ़ल रहती है. रेलवे की ये पहल ज़ाहिर तौर पर पर्यटक को बढ़ावा देगी.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे