देश का तो पता नहीं, लेकिन रेलवे से सफ़र करने वालों के अच्छे दिन आ ही गए. भारतीय रेलवे जल्द ही यात्रियों को सस्ते में एसी का सफ़र कराने की तैयारी में है. ट्रेनों से यात्रा करने वाले लोगों को जल्द ही ‘इकोनॉमी एसी कोच ‘ की एक नई श्रेणी में यात्रा करने का विकल्प मिलेगा और सबसे अच्छी बात ये है कि इस कोच के लिए किराया भी सामान्य 3rd AC के किराये से कम होगा.
दरअसल, आने वाले समय में शुरू होने वाली फुली एसी ट्रेनों में एसी 3, एसी 2 और एसी 1 के अलावा, अब थ्री-टियर इकोनॉमी एसी कोच भी लगाए जाएंगे. इस बोगी में यात्रियों को कंबल की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि इसका तापमान 24-25 डिग्री तक रहेगा. इतना ही नहीं, प्रस्तावित ट्रेनों में नए ऑटोमेटिक दरवाजे़ भी होंगे.
फिलहाल, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में स्लीपर, थर्ड एसी, सेकंड एसी तथा फ़र्स्ट एसी क्लास हैं, जबकि राजधानी, शताब्दी और हाल ही में शुरू की गई हमसफ़र एवं तेजस फुल एसी ट्रेनें हैं. ख़बरों की मानें तो, रेलवे कुछ रूटों पर फुली एसी ट्रेनें शुरू करने की योजना बना रही है. इस योजना का मकसद ज़्यादातर यात्रियों के बजट में एसी सफ़र का फ़ायदा पहुंचाना है.