कोरोना वायरस के नए प्रकार की वजह से भारत के 4 राज्यों ने लगाई नए साल के जश्न पर रोक

Ishi Kanodiya

कोरोनावायरस के नए वैरिएंट/प्रकार मिलने की वजह से दुनियाभर में हड़कंप मच गया है. वायरस का नया स्ट्रेन पहले वाले वायरस के मुक़ाबले 70 फ़ीसदी ज़्यादा संक्रामक है. यह नया स्ट्रेन यूके, कनाडा, फ़्रांस, स्पेन, स्वीडन, डेनमार्क और अन्य देशों में फ़ैल रहा है. जिसके चलते कई सारे देशों ने UK से आने-जाने वाली सभी फ़्लाइट्स पर रोक लगा दी है. जापान ने सभी देशों की उड़ानों पर रोक लगा दी है.  

भारत ने भी यूके से होकर आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स को 31 दिसंबर तक बंद कर दिया है. कोरोना वायरस के इस नए स्ट्रेन को ध्यान में रखते हुए भारत के कई राज्यों ने नए साल का जश्न मनाने पर भी रोक लगा दी है.  

1. महाराष्ट्र  

thenewsstrike

महाराष्ट्र सरकार ने रात्रि 11 बजे से 6 बजे सुबह तक के लिए नाइट कर्फ़्यू लगा दिया है. यह कर्फ़्यू 5 जनवरी, 2021 तक लागू रहेगा. नियम तोड़ने वालों पर सख़्त करवाई की जाएगी. 

2. तमिल नाडु  

britannica

तमिल नाडु में किसी भी तरह के नए साल के मनोरंजन पर पाबंदी है. बीच, क्लब, रिसोर्ट, होटल आदि ऐसी सभी जगहों पर नए साल का जश्न मना है. यह पाबंदी 31 जनवरी से लेकर 1 जनवरी, 2021 तक है. इन दिनों आम जनता के लिए बीच पर जाना भी मना है. हालांकि, होटल और रेस्टोरेंट हर दिन की तरह चालू रह सकते हैं बस नए साल की कोई पार्टी नहीं हो सकती है.  

3. राजस्थान  

outlookindia

राजस्थान में 31 दिसंबर, 2020 को 8 बजे शाम से 1 जनवरी, 2021 की सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा. नए साल की पूर्व संध्या पर शाम 7 बजे के बाद से राज्य में बाजार बंद हो जाएंगे.  

4. उत्तराखंड 

traveltriangle

उत्तराखंड की राजधानी, देहरादून ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी को रेस्टोरेंट, बार और होटलों में नए साल के जश्न पर रोक लगा दी है. जो कोई भी नियमों का उल्लंघन करेगा उसे कड़ी सज़ा मिलेगी. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे