भारतीय ट्रेनों के नाम एक जैसे क्यों होते हैं? जानिए क्या है नाम रखने के पीछे का लॉजिक

Vidushi

Indian Trains Nomenclature: भारत का रेलवे सिस्टम (Indian Railways) साइज़ में दुनिया के चौथे सबसे बड़े रेलवे सिस्टम में से एक है. इसके अलावा इंडियन रेलवे के पास 22,593 रेलगाड़ियां हैं. इनमें से 9,141 मालगाड़ी हैं और 13,452 पैसेंजर ट्रेन हैं. भारत में रोज़ाना करोड़ों लोग ट्रेन से सफ़र करते हैं. अगर रेलवे स्टेशन पर आप अपनी ट्रेन के इंतज़ार में खड़े हो, तो आपकी ट्रेन आने से ही पहले 2 से 3 ट्रेन दूसरे प्लेटफ़ॉर्म पर या तो रुकी हुई या फिर आपके स्टेशन से गुज़रती हुई दिखाई देंगी. इन सभी ट्रेनों का नाम भी अलग़-अलग़ होता है. लेकिन क्या आपके मन में ये कभी सवाल उठा है कि सभी ट्रेनों के अलग़-अलग़ नाम हैं, पर इन ट्रेनों का नाम किस आधार पर किया जाता है? कई ट्रेनें एक ही नाम की क्यूं होती हैं?

आइए आपको ट्रेनों के नाम (Indian Trains Nomenclature) से जुड़ी मन में पैदा हो रही सभी कंफ्यूज़न के बारे में बताएंगे.

fabhotels

ये भी पढ़ें: जानिए भारतीय ट्रेनों में ‘जनरेटर कार’ और ‘पैंट्री कार’ क्यों लगाया जाता है, दिलचस्प है वजह

ट्रेनों को 3 कैटेगरी में बांटा गया है

भारतीय ट्रेनों का नाम तीन चीज़ों के आधार पर रखा जाता है. इनमें से पहली कैटेगरी किसी विशेष ज़रूरत के लिए चलाई जाने वाली ट्रेन है. वहीं, दूसरी कैटेगरी लोकेशन के आधार पर चलने वाली ट्रेन है. वहीं, तीसरी कैटेगरी राजधानी से जोड़ने और ख़ास सुविधा वाली ट्रेन है. ये तीन कैटेगरी को अब आइए और विस्तार में समझते हैं. 

deccanherald

Indian Trains Nomenclature

स्टेशन के आधार पर चलने वाली ट्रेन

जो पहली कैटेगरी की ट्रेन होती हैं, उनके नाम जगह के मुताबिक़ तय किए जाते हैं. ये किसी एक जगह से चलती हैं और दूसरी तय जगह तक जाती है. उदाहरण के तौर पर लखनऊ से नई दिल्ली आने वाली ट्रेन को लखनऊ मेल कहा जाता है. हैदराबाद से मुंबई तक चलने वाली ट्रेन को मुंबई एक्सप्रेस कहा जाता है. हावड़ा से कालका तक चलने वाली ट्रेन को कालका मेल कहा जाता है. 

लोकेशन के आधार पर चलने वाली ट्रेन 

बहुत सारी ट्रेन ऐसी होती हैं, जो किसी स्पेशल लोकेशन, नेशनल स्मारक या फ़ेमस नदी या किसी ख़ास क्षेत्र से होकर गुज़रती है. इसलिए उनके नाम या उनकी लोकेशन के आधार पर भी ट्रेनों का नामकरण कर दिया जाता है. कई ट्रेनों के नाम ऐसे हैं, जिसमें उस रास्ते के पहाड़ों, नदी या पार्क के नाम पर उनका नाम रखा गया है. कॉर्बेट पार्क एक्सप्रेस, काजीरंगा एक्सप्रेस, चारमीनार एक्सप्रेस, ताज एक्सप्रेस आदि ऐसी कई ट्रेनें हैं, जिनके नाम उनके रूट में पड़ने वाले फ़ेमस स्थलों के आधार पर रखे गए हैं. 

thrillophilia

ये भी पढ़ें: जानिए किस स्थिति में अपने-आप लग जाता है ट्रेन का ब्रेक. यहां समझें ट्रेन का ब्रेक सिस्टम

कुछ ख़ास सुविधा वाली ट्रेन

ऐसी कई ट्रेनें हैं, जिनमें यात्रियों के लिए स्पेशल सुविधा होती है और उसमें लग्ज़री वाला फ़ील आता है. इन सभी ट्रेनों के एक ही नाम होते हैं. जैसे राजधानी एक्सप्रेस देश की राजधानी दिल्ली को बाकी देश की अलग़-अलग़ राजधानियों से जोड़ती है. इसके नाम से ही ये चीज़ स्पष्ट है. वहीं, ग़रीब रथ एक्सप्रेस उस कैटेगरी की ट्रेन है, जिसका आम इंसान भी किराया भर सकता है. संपर्क क्रांति एक्सप्रेस नाम वाली ट्रेनें सुपरफ़ास्ट ट्रेन होती हैं, जो दिल्ली को बड़े राज्यों से जोड़ती हैं. इसके अलावा और भी कई अलग़-अलग़ ख़ास सुविधा वाली ट्रेनें मौजूद हैं. 

news18

ये तो काफ़ी दिलचस्प तरीक़े से किया जाता है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
Kavach System: जानिए क्या है रेलवे का ‘कवच’, जिसकी Odisha Train Accident के बाद हो रही है चर्चा
ट्रेन में सफर करते वक़्त कभी ध्यान दिया है कि रेलवे स्टेशन के नाम के पीछे PH क्यों लिखा होता है?
देबोलीना रॉय: ये हैं त्रिपुरा की पहली महिला लोको पायलट, जल्द ही शुरू करेंगी इंडियन रेलवे में काम
ट्रेन से इमरजेंसी ट्रैवलिंग में वेटिंग टिकट नहीं बल्कि ऐसे मिल सकती हैं कंफ़र्म टिकट
भारतीय रेलवे से जुड़े रोचक तथ्य, पहली पैसेंजर, पहली मालगाड़ी से लेकर शुरुआत सब जान लो
मालगाड़ी के डिब्बे पर लिखे Code BCN… से पता चलता है कि उसमें क्या है, अगली बार देखकर समझ जाओगे