अमेरिका के कैपिटल हिल पर हुए हिंसक प्रदर्शन में लहराता दिखा भारतीय झंडा, लोगों ने उठाए सवाल

J P Gupta

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नवम्बर-2020 में हुए चुनावों में मिली अपनी हार को पचा नहीं पाए हैं. वो लगातार इस चुनाव को फ़र्जी बताकर अपने समर्थकों को भड़काने की कोशिश कर रहे थे. अंतत: ट्रंप के समर्थकों ने अमेरिकी संसद पर कब्जा कर लिया और ट्रंप को राष्ट्रपति बनाए जाने की मांग करने लगे.

इससे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई और 4 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. ट्रंप समर्थकों के बैनर, पोस्टर और झंडों के बीच भारतीय झंडा भी लहराता नज़र आया. कैपिटल हिल में भारत के झंडे की मौजूदगी को देख सबको हैरानी हुई.

वॉशिंगटन डीसी के कैपिटल हिल में हुई हिंसा में भारतीय झंडे के लहराए जाने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. #CapitolRiots के जरिये ट्विटर पर लोग सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर यहां भारतीय झंडा क्यों फहराया जा रहा है.

इसमें बीजेपी सांसद वरुण गांधी से लेकर कॉमेडियन वीरदास तक ने तंज कसा. वरुण ने कहा कि ये एकमात्र वो लड़ाई है जिसमें भारत हिस्सा नहीं लेना चाहेगा. वहीं वीरदास ने इसे फहराने वाले पर मज़े लेते हुए लिखा कि हर भीड़ क्रिकेट मैच नहीं के लिए नहीं होती.

ये झंडा कौन फहरा रहा है इसका पता नहीं चला है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस प्रदर्शन में कुछ भारतीय मूल के अमेरिकी भी शामिल हैं. लेकिन इस तरह के प्रदर्शन में देश के झंडे का इस्तेमाल करना ठीक नहीं. इससे दोनों देशों के रिश्ते ख़राब हो सकते हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे