एक सर्वे के अनुसार 93% भारतीय लॉकडाउन के बाद ऑफ़िस जाने को लेकर तनाव की स्थिति में हैं

J P Gupta

कोरोना वायरस को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन 3.0 जारी है, जो 17 मई को समाप्त होगा. ऐसे में लोग सोच रहे होंगे कि इसके बाद की ज़िंदगी कैसी होगी? क्या वो वैसे ही ऑफ़िस/काम धंधे पर जा सकेंगे जैसे पहले हुआ करता था. लाइफ़ का तो पता नहीं पर हां ऑफ़िस के बारे में ज़रूर हम आपको कुछ बता सकते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि 93 फ़ीसदी लोग लॉकडाउन के बाद फिर से ऑफ़िस जाने को लेकर आशंकित हैं.  

ये हम नहीं, MindMap Advance नाम कि कंपनी द्वारा कराए गया एक सर्वे कह रहा है. इस कंपनी ने हाल ही में लॉकडाउन के बाद ऑफ़िस खुलने को लेकर एक सर्वे करवाया था. इसके मुताबिक, 93 फ़ीसदी लोग कोरोना संक्रमण के ख़तरे को लेकर तनाव में हैं. वहीं 85 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि दोबारा ऑफ़िस खुलने से पहले उन्हें अच्छी तरह सैनिटाइज़ किया जाए. 

pentacare

ये सर्वे 560 छोटी-बड़ी कंपनियों के कर्मचारियों के बीच करवाया गया था. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू जैसे बड़े शहरों की मल्टीनेशल कंपनियां भी इसमें शामिल हैं. इसमें शामिल 85 फ़ीसदी लोग पुरुष और 15 फ़ीसदी महिलाएं हैं. इसके डाटा के अनुसार, 59 प्रतिशत कर्मचारी अपनी हेल्थ, 25 फ़ीसदी आर्थिक स्थिति और 16 प्रतिशत लोग इस आपदा के लंबे समय तक चलने को लेकर तनाव में हैं. 

moneylife

हालाकिं, इस सर्वे में ये भी सामने आया है कि कर्मचारी अपने नियोक्ताओं के साथ सहयोग करने को भी तैयार हैं. 99 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वो चाहते हैं कि सभी नियोक्ता Corporate Health Responsibility(CHR) नाम का एक सिस्टम लेकर आएं. ताकि कर्मचारियों का स्वास्थ्य उनके लिए प्राथमिकता बने.

organicauthority

इसके लिए वो कंपनियों द्वारा बनाए गए हेल्थ संबंधी कड़े नियमों को मानने के लिए भी तैयार हैं. 96 प्रतिशत लोग इस दौरान होने वाली सभी असुविधाओं को भी झेलने को तैयार हैं. 81 फ़ीसदी लोग चाहते हैं कि एक-एक बैच के रूप में काम फिर से शुरू किया जाए. वहीं 73 प्रतिशत का कहना है कि वो वर्क फ़्रॉम होम जारी रखना चाहेंगे.  

आप क्या करना चाहते हैं, वर्क फ़्रॉम होम या फिर बैक टू ऑफ़िस? कमेंट कर हमसे ज़रूर शेयर करें. 
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे