देश के 25,942 वीर योद्धाओं की वीरगाथाओं के साथ तैयार है ‘राष्ट्रीय युद्ध स्मारक’

Maahi

शहीदों की चिताओं पर जुड़ेंगे हर बरस मेले 

वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा II
 
हर देशवासी के दिल में जोश और जज़्बा भर देने वाली ये चंद लाइनें आपको राजधानी दिल्ली में बने देश के पहले ‘राष्ट्रीय युद्ध स्मारक’ के अमर जवान ज्योति पर लिखी मिल जाएंगी. 

twitter
twitter

आज़ादी के बाद से देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले जांबाज़ सैनिकों के सम्मान में इंडिया गेट के पास ‘राष्ट्रीय युद्ध स्मारक’ बनाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वॉर मेमोरियल का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर रक्षा मंत्री, सेना, नौसेना और वायु सेना प्रमुख समेत कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहेंगे .  

newsroompost

इंडिया गेट के पास करीब 40 एकड़ में फ़ैला ये युद्ध स्मारक 176 करोड़ रुपये की लागत में बनकर तैयार है. इसे बनाने में सिर्फ़ एक साल का वक़्त लगा. इस वॉर मेमोरियल की 16 दीवारों पर 25,942 योद्धाओं की वीरगाथाओं का ज़िक्र किया गया है. ग्रेनाइट पत्थरों पर शहीदों के नाम, रैंक व रेजिमेंट का उल्लेख किया गया है. 

aajtak
twitter

इस वॉर मेमोरियल की ख़ास बात ये है कि इसे चक्रव्यूह की संरचना से प्रेरणा लेते हुए बनाया गया है. इसमें चार वृत्ताकार परिसर हैं जिनको अमर चक्र, वीरता चक्र, त्याग चक्र व रक्षक चक्र नाम दिया गया है. जबकि इनके बीच में एक ऊंचा स्मृति स्तंभ भी है जिसके नीचे शहीदों के साहस और बलिदान की याद में अखंड ज्योति जलती रहेगी. इस स्मारक को आर्टिफ़िशियल लाइटिंग के जरिये सजाया गया है. इसमें एक वॉकिंग प्लाज़ा भी है.  

twitter
newsroompost

‘राष्ट्रीय युद्ध स्मारक‘ परिसर में प्रवेश सभी के लिए नि: शुल्क है, लेकिन मुख्य क्षेत्र और परम योद्धा स्टाल में समय की पाबंदी होगी. साथ ही यहां पर हर शाम रिट्रीट सेरेमनी भी होगी. 

newsroompost
twitter

ये स्मारक देश के उन वीर जवानों श्रद्धांजलि देता है, जिन्होंने 1962, 1965, 1971 और 1999 की जंग में देश की ख़ातिर अपनी जान की बाज़ी लगा दी थी. उन वीर सैनिकों के लिए इससे बड़ा सम्मान और क्या हो सकता था. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे