क्या आप जानते हैं दिल्ली मेट्रो के किस मेट्रो स्टेशन पर बना है, भारत का सबसे लंबा एस्केलेटर?

Maahi

दिल्ली मेट्रो लगातार नए-नए कीर्तिमान बनाती जा रही है. हाल ही में दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन शुरू हुई है. दिल्ली के जनकपुरी से नोएडा के बॉटनिकल गार्डन तक चलनी वाली मेजेंटा लाइन को अत्याधुनिक तकनीक से लेस बनाया गया है. इस मेट्रो की सबसे ख़ास बात लोगों की सुरक्षा है. इसके लिए प्लेटफ़ार्म पर सेफ़्टी लॉक्स लगाए हुए हैं, ये लॉक्स तभी खुलेंगे जब मेट्रो ट्रैक पर आएगी. इससे लोगों के ट्रैक पर कूदने या गिरने की संभावना ना के बराबर होती है.

moneycontrol

लेकिन दिल्ली मेट्रो की इस मेजेंटा लाइन ने एक और नया कीर्तिमान बनाया है. मेजेंटा लाइन के जनकपुरी वेस्ट स्टेशन पर भारत का सबसे बड़ा एस्केलेटर बनाया गया है, जिसकी ऊंचाई 15.65 मीटर है. अभी तक कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन में बना एस्केलेटर 14.57 मीटर दिल्ली मेट्रो नेटवर्क का सबसे लंबा एस्केलेटर था.

indiatimes

दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रवक्ता ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया, ‘जनकपुरी वेस्ट स्टेशनपर बना एस्केलेटर भारत में सबसे ऊंचाई वाला एस्केलेटर है. इसकी कुल क्षैतिज लंबाई 35.3 मीटर है, जबकि ऊंचाई 15.6 मीटर है. प्रत्येक एस्केलेटर का कुल वजन लगभग 26 टन है. इन एस्केलेटर की ऊंचाई पांच मंजिला इमारत की ऊंचाई के बराबर है. इनको बनाने के लिए विशेष तौर से 250 टन की क्रेन लगायी गयी थी.

मेजेंटा लाइन मेट्रो को जमीन से 17 मीटर नीचे बनाया गया है. मेजेंटा लाइन 40 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ती है. जबकि इससे पहले की सभी मेट्रो 35 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ती थी.

हौज ख़ास इंटरचेंज दिल्ली मेट्रो का सबसे गहरा स्टेशन

indiatoday

हौज़ खास स्टेशन मेजेंटा लाइन मेट्रो का इंटरचेंज स्टेशन है. इस नए स्टेशन को 29 मीटर की गहराई पर बनाया गया है, जिसकी लंबाई 265 मीटर है. जबकि इसका डिज़ाइन 5 लेवल स्टेशन के रूप में किया गया है.अधिकतर इंटरचेंज स्टेशनों पर तीन या चार लेवल होते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे