स्टैंड अप कॉमेडियन कुनाल कामरा को IndiGo Airlines ने 6 महीने के लिए बैन कर दिया है.
आधिकारिक स्टेटमेंट जारी करते हुए IndiGo ने कहा, ‘फ़्लाइट 6E 5317 मुंबई से लखनऊ में ऑन-बोर्ड हुई घटना पर संज्ञान लेते हुए कुनाल कामरा को 6 महीने के लिए IndiGo की सेवा लेने से बैन किया जाता है क्योंकि उनका ऑन-बोर्ड व्यवहार ठीक नहीं था.’
इसके जवाब में कुनाल ने लिखा,
‘शुक्रिया Indigo 6 महीने का सस्पेंशन देकर काफ़ी दया दिखाई…
मोदी जी शायद AirIndia को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दे.’
Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक़ एयर इंडिया ने भी कुनाल को सस्पेंड कर दिया है.
ANI के ट्वीट के अनुसार, गो एयर ने भी कुनाल पर बैन लगा दिया है.
स्पाइस जेट ने भी कुनाल कामरा पर बैन लगाया है.
स्टैंड अप कॉमेडियन कुनाल कामरा ने कल ट्विटर पर अर्नब और अपनी एक वीडियो डाला था. वीडियो में कुनाल अर्नब से कुछ सवाल करते दिख रहे हैं पर अर्नब ने चुप्पी साध रखी है.
वीडियो डालने के बाद कुनाल ने अपना स्टेटमेंट भी डाला था
इस पूरे घटना पर ट्विटर की मिली-जुली प्रक्रिया मिली-