इंडोनेशिया के जिन ख़ूबसूरत Beaches पर पर्यटक मस्ती करते थे, आज वो मलबे के ढेर के सिवा कुछ नहीं हैं

Maahi

अपनी ख़ूबसूरती के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध इंडोनेशिया इन दिनों मुसीबत में है. भूकंप और उसके बाद उठी सुनामी के कारण अब तक कुल 1,234 लोगों की मौत, जबकि हज़ारों लोग घायल हो चुके हैं. वहीं कई लोग अब भी लापता बताये जा रहे हैं. पिछले हफ़्ते आए भीषण भूकंप और सुनामी से पस्त पड़े इंडोनिशिया में आज यानी बुधवार को एक भयानक ज्वालामुखी विस्फोट भी हुआ. इस विस्फोट ने भूकंप और सुनामी से प्रभावित लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है.

theatlantic

इंडोनिशिया के दो प्रमुख शहर पालू और डोंगाला भूकंप और सुनामी से सबसे ज़्यादा प्रभावित हुए हैं. तबाही का ऐसा मंज़र है कि समंदर में मृतकों के शव तैर रहे हैं. शुक्रवार को इन दो तटीय शहरों में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था जिसके बाद पालू शहर में भयंकर सुनामी ने दस्तक दी थी. क़रीब 6 लाख की आबादी वाले पालू और डोंगाला में अब तक 800 से अधिक लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है.

livescience

भूकंप और सुनामी की वजह से घर, स्कूल, अस्पताल शॉपिंग मॉल क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिसकी वजह से घायलों का इलाज़ राहत शिविरों में किया जा रहा है. इंडोनेशिया में भूकंप आते रहते हैं. हाल के महीनों में यहां कई बड़े भूकंप आए हैं, जिनसे भारी तबाही भी हो चुकी है. 

mirror

ख़ूबसूरत समुद्रीय तटों और अपनी सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध इंडोनेशिया पिछले कुछ दशकों से पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है. जिन ख़ूबसूरत बीच पर कुछ समय पहले तक पर्यटक मौज-मस्ती करते नज़र आ रहे थे, वो इन दिनों वीरान पड़े हैं. ये ख़ूबसूरत बीच अब मलबे का ढेर बन चुके हैं. आज यहां पर्यटकों का आना तो दूर लोगों का जीना भी मुश्किल हो रहा है. कुछ महीने पहले जो हालात केरल के थे, वही हालात इन दिनों इंडोनेशिया में भी बने हुए हैं.

इंडोनेशिया क्यों है भारतियों की पहली पसंद?

irishtimes
mirror

इंडोनेशिया अपनी ख़ूबसूरती के साथ-साथ घूमने-फिरने के हिसाब से बेहद सस्ता भी माना जाता है. इंडोनेशिया दुनिया में सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाला देश माना जाता है. बावजूद इसके इंडोनेशिया में हिन्दू देवी-देवताओं के कई प्राचीन मंदिर हैं. यहां के एक मंदिर में आज भी हर शाम रामलीला का आयोजन होता है. भारत के एक रुपये की क़ीमत इंडोनेशिया के 206 रुपये के बराबर है. इसलिए भी ये देश भारतीयों के घूमने-फिरने के लिए पहली पसंद बनता जा रहा है.

भूकंप और सुनामी ने छीनी बाली की चमक

theatlantic
jagran

इंडोनेशिया अपने जंगलों से लेकर समुद्र तट तक और ज्वालामुखी से लेकर प्राचीन मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है. ख़ूबसूरत समुद्रीय तटों के कारण इंडोनेशिया दुनियाभर के पर्यटकों को ख़ूब भाता है. यही कारण है कि पिछले कुछ दशकों से इंडोनेशिया का तटीय शहर ‘बाली’ बेहद पॉपुलर होता जा रहा है. आर्ट और कल्चर से लगाव रखने वालों के लिए बाली किसी स्वर्ग से कम नहीं है. जबकि भूकंप और सुनामी ने इस शहर की रौनक को ख़त्म कर दिया है. पिछले एक हफ़्ते से इंडोनेशिया जाने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी कमी देखी जा रही है.

philstar

पर्यटन इंडोनेशिया की आय का मुख्य स्रोत माना जाता है, लेकिन भूकंप और सुनामी के चलते पर्यटकों ने इंडोनेशिया जाना छोड़ दिया है. जबकि कुटा, जकार्ता डेनपासर और योग्यकार्ता जैसे शहर भी इससे बेहद प्रभावित हुए हैं.

jagran

चाहे वो प्राकृतिक आपदाओं की वजह से रहा हो या फिर भ्रष्टाचार और अलगाववाद के कारण उत्पन्न हुई चुनौतियां के कारण इंडोनेशिया का इतिहास हमेशा से ही उथल-पुथल भरा रहा है. 26 दिसम्बर, 2004 में आयी सूनामी ने इंडोनेशिया को तहस-नहस कर दिया था. यहां के आचे प्रान्त में लगभग डेढ़ लाख लोग मारे गये थे जिससे करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ था.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे