400 करोड़ रुपये की टैक्स के चोरी के आरोप में इंदौर के गुटखा किंग को DGGI ने किया गिरफ़्तार

J P Gupta

कुछ दिनों पहले इंदौर के ‘गुटखा किंग’ किशोर वाधवानी को टैक्स चोरी के मामले में Directorate General Of GST Intelligence (DGGI) ने मुंबई से गिरफ़्तार किया था. उन पर 233 करोड़ रुपये के GST चोरी करने आरोप था. उन्हें DGGI ने 105 करोड़ रुपये के टैक्स चोरी करने का भी दोषी पाया है. 

दरअसल, लॉकडाउन के समय में भी किशोर वाधवानी की कंपनी Ellora Tobacco Company Limited तंबाकू के प्रोडक्ट्स को बनाती रही और अलग-अलग राज्यों में इनकी सप्लाई बिना रोक-टोक होती रही. इससे वाधवानी ने करोड़ों रुपए का मुनाफ़ा कमाया, लेकिन उसने सरकार को अपनी इस कमाई पर टैक्स नहीं दिया.

thewire

वाधवानी को DGGI की टीम ने 15 जून को मुंबई के एक होटल से ऑपरेशन कर्क के तहत गिरफ़्तार किया था. उन पर कुल मिलाकर 400 करोड़ रुपये के जीएसटी चोरी का आरोप है. उन्हें इंदौर वापस लाने के बाद ज़िला मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. इसके बाद मजिस्ट्रेट ने उन्हें DGGI की टीम को वाधवानी को पांच दिन के लिए रिमांड पर सौंप दिया है. DGGI को अपनी जांच में पता चला है कि वाधवानी और उसके साथियों ने रियल इस्टेट, होटल इंडस्ट्री और मीडिया सहित 8 कंपनियों को खोल इनमें भारी मात्रा में निवेश किया है.

freepressjournal

यही नहीं वाधवानी का एक पाकिस्तानी कनेक्शन भी मिला है, जिसका नाम संजय माटा है. DGGI को शक़ है कि उन्होंने अपना काला धन पाकिस्तान में इनवेस्ट किया है. इसके अलावा वाधवानी के पास से दुबई का रेज़िडेंस वीज़ा भी मिला है. उन्हें कुछ ऐसे कागज़ भी मिले हैं जिनसे पता चलता है कि आरोपी ने दुबई के होटल कारोबार में निवेश किया है.

टैक्स चोरी के इस मामले में वाधवानी के दूसरे साथी संजय माटा, विजय नायर, अशोक डागा और अमित बोथरा पहले ही गिरफ़्तार किए जा चुके हैं.

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे