इंदौर के डॉ. अविनाश खरे का नाम आया Stanford के टॉप वैज्ञानिकों की लिस्ट में और ये गर्व की बात है

Sanchita Pathak

इंदौर ही नहीं देशभर के लिए भी गर्व करने की ख़बर सामने आई है. एक रिपोर्ट के अनुसार, इंदौर के वैज्ञानिक डॉ. अविनाश खरे का नाम ‘स्टैनफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी’ के टॉप वैज्ञानिकों की सूची में आया है.

दरअसल, ‘स्टैनफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी’ ने दुनिया के सर्वोच्च वैज्ञानिकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में डॉ. खरे का भी नाम है. खरे को ‘Mathematical Physics Division’ में 53वां स्थान दिया गया. इस कैटगरी में शामिल किए जाने वाले वो इकलौते वैज्ञानिक हैं. वो टॉप 1% जनरल लिस्ट में भी हैं. 

Free Press Journal

डॉ. अविनाश खरे का जन्म इंदौर में हुआ था और उन्होंने ‘होल्कर साइंस कॉलेज’ से पढ़ाई की है. Free Press Journal से बात-चीत में डॉ. खरे ने बताया- 

मैंने इंदौर यूनिवर्सिटी से Physics में Masters किया और मुझे गोल्ड मेडल भी मिला था. 

-डॉ. अविनाश खरे

डॉ. खरे ने ‘Saha Institute of Nuclear Physics’ कोलकाता से Ph.D की और जापान के ‘टोक्यो यूनिवर्सिटी’ से Post-Doctoral Research किया. भारत लौटकर उन्होंने भुवनेश्वर स्थित ‘The Institute of Physics’ जॉइन किया और वहां 1975 से 2010 तक शोध किया. 

अभी में सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी, पुणे के Physics विभाग में बतौर Professor Emeritus काम कर रहा हूं, लेकिन मुझे प्रेरणा मेरे होमटाउन इंदौर से ही मिलती है. 

-डॉ. अविनाश खरे

Itl

डॉ. खरे ने अपना पहला पेपर 1971 में पब्लिश किया था. उन्होंने अब तक 271 पेपर पब्लिश किए हैं जो कई अंतर्राष्ट्रीय जर्नल्स में छपे हैं. डॉ. खरे ने दो किताबें लिखी हैं जो ग्रैजुएशन और पोस्ट-ग्रैजुएशन के छात्र रेफ़्रेंस के लिए इस्तेमाल करते हैं.   

74 साल की उम्र में भी डॉ. खरे जोश-ओ-ख़रोश से भरे हैं और उनका मानना है कि उनके रिसर्च से अभी कई गुत्थियों का सुलझना बाक़ी है.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे